Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी. इसीक्रम में पाली बांगड़ में आखिरी प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस बीच जो कर्मचारी चुनाव की ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहेंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दलों एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों का तीसरा एवं अंतिम प्रशिक्षण आज बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित हुआ.
प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने केंद्र पर प्रस्थान करेंगे. मतदान 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक होगा.चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की बहाने बाजी सहन नहीं की जाएगी चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें कर्तव्य के प्रति कोताही के लिए सख्त कार्रवाई का प्रावधान है.
उन्होंने बताया कि पाली जिले की जैतारण, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, पाली, सुमेरपुर व बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले में 17 लाख 67 हजार 531 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे इसमें से 9 लाख 16 हजार 532 पुरुष तथा 8 लाख 50 हजार 968 महिला मतदाता है. उन्होंने बताया कि 6 विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए 1694 बूथ बनाए गए हैं, इन मतदान केंद्रों के लिए 8 हजार 744 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
यह सभी मतदान दल आज 24 नवंबर को बांगड़ महाविद्यालय प्रांगण से रवाना होंगे.तीसरे एवं अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दंडनात्मक एवं सीसीए रूल्स के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर में प्रथम चरण में जैतारण,सुमेरपुर तथा बाली के मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ जिनका रिपोर्टिंग समय प्रातः 8 बजे रहा एवं द्वितीय चरण में पाली,सोजत एवं मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ जिनका रिपोर्टिग समय प्रातः 10 बजे था.
तत्पश्चात विधानसभावार मतदान दलों की रवानगी होगी.प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपेट, मतदान सामग्री, पीओएल, आकस्मिक व्यय वाहनों का आवंटन, पुलिस बल का आवंटन,डाक मतपत्र,मोबाइल रजिस्ट्रीकरण,चिकित्सा सुविधा,रिजर्व मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था, अग्निशमन मय स्टाफ व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो पर्यवेक्षक की उपस्थिति तथा रसद सामग्री आदि का वितरण रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों द्वारा किया जाएगा.
मतदान दल के सदस्यों को बिना किसी विलंब व असुविधा के सामग्री का वितरण हो सके इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार काउंटर एवं उप काउंटर बनाकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. सभी कार्य सुनिश्चित तरीके से पूर्ण हो इसके लिए रिटर्निग अधिकारियों व प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं.
श्री मेहता ने बताया कि प्रशिक्षण के संबंध में आदेश जारी कर सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्यों का आवंटन कर निर्देश दिए है कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने संपूर्ण व्यवस्था के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश गोयल को समन्वय हेतु नियुक्त किया है.
Reporter- Subhash Rohiswal
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: बीएलओ ने सरपंच के कहने पर काट दिए 30 मतदाताओं के नाम,जीवित को बता दिया मृत