धार्मिक नगरी सोजत की पावन धरा पर बिलाडिया गेट स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सिरमोर रहे.
Trending Photos
Sojat: धार्मिक नगरी सोजत की पावन धरा पर बिलाडिया गेट स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सिरमोर रहे. पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य, सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, नगर पालिका चेयरमैन मंजू जुगल किशोर निकुम के मुख्य आतिथ्य के साथ संत सागर बापू और कानाराम महाराज के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है.
खटीक समाज के अध्यक्ष अशोक खींची ने बताया कि खटीक समाज द्वारा निर्मित रामेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा राजस्थान की पश्चिमी क्षेत्र के समस्त खटीक समाज की उपस्थिति में यह आयोजन किया जा रहा है. 14 जून को सवेरे 8 बजे सोजत के राजपोल गेट से सोजत के मुख्य बाजार से गुजरते हुए चारभुजा मंदिर नव चौकिया पावटा चौक बिलाडडिया गेट होते हुए नदी के तट पर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी.
तीन दिवसीय हवन कुंड में यजमानों द्वारा हवन कुंड की आहुति दी जाएगी और 15 जून को शाम राजस्थान के ख्यातनाम भजन कलाकार अनिल सेन नागौर, मुकेश नायक, मारवाड़ जंक्शन, पुखराज माली मारवाड़ जंक्शन द्वारा रात्रि में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. भजन संध्या कार्यक्रम में नृत्य कलाकारों और आकर्षक झांकियां भी अपनी भूमिका निभायेंगे, जिनका यूट्यूब पर बिना प्रसारण और सिटी केबल पर भी लाइव प्रसारण होगा. मंदिर में कलश और ध्वजा के अलावा भी कई बोलियां लगाई जाएगी.
16 जून को भामाशाह और अतिथियों का बहुमान के साथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. संपूर्ण कार्यक्रम स्टार इवेंट मारवाड़ जंक्शन के बैनर तले होगा, जिसका मंच संचालन अनील मारू के द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समाज के कैलाश चांवला, दिलीप खींची, रमेश चावला, दुर्गाराम डिडवानिया, कैलाश चौहान पारस खींची, घेवर चौहान, नेमीचंद खींची, ओम प्रकाश चांवला, चेनाराम खींची, नवयुवक मंडल के नरपत चावला, अनिल खींची, राहुल चंदेल, पिंटू चंदेल, ओम जगदीश चावला सहित कई समाज बन्धु समारोह को सफल बनाने में जुटे हैं.
Reporter: Subhash Rohiswal
यह भी पढ़ें - सोजत प्रीमियर लीग का आयोजन, प्रारंभ होगा खेल का महाकुंभ
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें