Pali News: देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज में छात्राओं को स्कूटी वितरण, खिले चेहरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1893823

Pali News: देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज में छात्राओं को स्कूटी वितरण, खिले चेहरे

Pali News:  महाविद्यालय में  मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित कालीबाई भील स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी का वितरण शुरू किया गया.  इस योजना में चयनित छात्राओं का चयन वरीयता के आधार पर किया गया. 

pali news

Pali News:  महाविद्यालय में  मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित कालीबाई भील स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी का वितरण शुरू किया गया. जिला नोडल अधिकारी डॉ अपूर्व माथुर ने बताया कि सत्र 2021-22 में पाली जिले के समस्त राजकीय और निजी महाविद्यालयों की 111 छात्राओं का वरीयता के आधार पर चयन किया गया. जिसमें 64 छात्राओं को स्कूटियां दी गई. इन छात्राओं के नाम  स्कूटियों का पंजीकरण बी किया जा चुका है. इनमें से 25 छात्राओं को आज के कार्यक्रम में स्कूटी का वितरण किया गया. शेष 39 छात्राओं जिनके नाम स्कूटियों का पंजीकरण हो चुका है उन्हें शीघ्र स्कूटी वितरण कर दी जायेगी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केवलचंद गुलेच्छा एवं विशिष्ठ अतिथि  महावीर सिंह सुकरलाई,  जीवराज बोराणा, यशपाल सिंह, अमीन डायर,  भंवर राव, प्रकाश सांखला,धनराज आंजना, असगर अली में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के जरिए दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रीति माथुर, स्कूटी समिति के सदस्यों एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

महावीर सिंह सुकरलाई ने अपने भाषण में राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनता के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, इंदिरा उड़ान योजना, इंदिरा रसोई योजना, मोबाइल वितरण व चिंरजीवी योजनाओं के बारे में बताया एवं छात्राओं को आवहान किया कि माननीय मुख्यमंत्री की योजनाओं का जन-जन में प्रचार व प्रसार करे एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ लेने हेतु पंजीकरण करावे तभी इन योजनाओं का वास्तव में जन-जन तक लाभ प्राप्त सकेंगा.

श्री केवलचंद गुलेच्छा ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह पाली जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने को तत्पर है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की कि विद्यार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने भविष्य को तो बेहतर बना ही सकता है साथ ही अपनी सेवाओं से समाज एवं बेहतर राष्ट्र का निर्माण भी कर सकता है.

स्कूटी पाने वाली छात्राओं के नाम
कार्यक्रम में आंजना, निशा, कल्पना, मीनाक्षी, मिताली, रक्षा, रिया, रौनक, रूपांशी, संस्कृति, सपना, सुमन, तनु, वंदना, वंदना राजपुरोहित, योगिता, दिव्या डागा, मुस्कान, मुस्कान बानो, नगमा बानो, रानी, साहिस्ता, समीना, शाहीन और सकीना को स्कूटी का वितरण किया गया.

ये भी पढ़िए

राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक  

जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह

जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति 

 

Trending news