Pali News: श्री ओम बन्ना के देवल पर 36वीं विशाल बरसी महोत्सव: देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528505

Pali News: श्री ओम बन्ना के देवल पर 36वीं विशाल बरसी महोत्सव: देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब

रोहट के फोरलेन हाईवे - 62 पर चोटिला के निकट स्थित श्री ओम बन्ना देवल परिसर में शुक्रवार को 36 वीं पुण्यतिथि महोत्सव में देशभर से श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा . सवेरे से ही पूज्य ओम बन्ना के दर्शनार्थ भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा .

Pali News: श्री ओम बन्ना के देवल पर 36वीं विशाल बरसी महोत्सव: देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब

Pali News: रोहट के फोरलेन हाईवे - 62 पर चोटिला के निकट स्थित श्री ओम बन्ना देवल परिसर में शुक्रवार को 36 वीं पुण्यतिथि महोत्सव में देशभर से श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा . सवेरे से ही पूज्य ओम बन्ना के दर्शनार्थ भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा . जो शुक्रवार को देर शाम आरती के दौरान भी श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में मौजूदगी रही. 

यहां प्रतिवर्ष की भांति ओम बन्ना की 36 वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर सोमवार को आयोजित विशालतम भजन संध्या में भी श्रद्वालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा . श्री ओमबन्ना की 36 वीं बरसी पर शनिवार को मंगल आरती, धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ व पूर्णाहुति तथा महाप्रसादी के साथ ही बरसी महोत्सव धूमधाम के साथ सम्पन्न होगा . हजारों की संख्या में ओम बन्ना के भक्तों ने भक्ति संध्या में शिरकत की . ट्रस्ट मंडल के महानपराक्रमसिंह चोटिला की अगुवाई में दो दिवसीय समारोह आयोजित हो रहा है .

हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने ओमबन्ना क दरबार में धोक देकर अपनी हाजिरी लगाई . साथ ही बुलट बाईक के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगी . ग्रामीण सीओ रतन देवासी व थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा .

शुक्रवार रात को पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित विशालतम भजन संध्या में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा . भजन संध्या का आगाज प्रसिद्ध भजन गायक महेन्द्रसिंह राठौड़ ने गणपति वंदना, गुरु वंदना के साथ किया. इसके बाद भजन सम्राट रमेश माली ने ओमबन्ना की जीवनी पर शानदार प्रस्तुतियां दी. इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली, छोटूसिंह रावणा, गजेन्द्र राव, लेहरूदास वैष्णव, श्याम पालीवाल, अनिल नागौरी, मधुबाला राव, भगवत सुथार, जोगराजसिंह सहित राजस्थान के ख्याति प्राप्त गायकों ने रातभर एक से बढ़कर एक भजनों प्रस्तुतियां दी . जिस पर श्रद्धालु रात भर भजनों की सरिता में गोते लगाते रहे व झूमते रहे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news