National Voters Day 2024 : पाली में 'वोट फॉर श्योर' थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2078034

National Voters Day 2024 : पाली में 'वोट फॉर श्योर' थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters Day 2024 : 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाली में जिला स्तरीय कार्यक्रम संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया.

National Voters Day 2024 : पाली में 'वोट फॉर श्योर' थीम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters Day 2024 : 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाली में जिला स्तरीय कार्यक्रम संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया.

भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को होने के कारण इस दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष आयोग की थीम - ''Nothing like voting, I vote for sure'' (मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेगें हम) रखी गई.

जिले का जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में दीप्ति शर्मा नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, डॉ. राजेश गोयल उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अशोक कुमार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) पाली, सुरेश कुमार तहसीलदार निर्वाचन पाली, जितेन्द्र बबेरवाल तहसीलदार पाली आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..

विधानसभा आम चुनाव 2023 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चुनाव अधिकारियों / कार्मिकों / बीएलओं आदि को आज विशेष कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त वंदना सिंघवी द्वारा प्रमाण-पत्र व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

विभिन्न चुनाव स्वीप कार्यक्रमो पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले छात्र-छात्राओं / सोशल मिडिया इन्फल्यूयेन्शर आदि को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. नव मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित करते हुए बैज लगवाकर अभिनन्दन किया.

Trending news