पाली पहुंची बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ की जागरूक वाहन रैली, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386056

पाली पहुंची बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ की जागरूक वाहन रैली, ये लोग रहे मौजूद

बीएसएफ कमांडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने और देश को नशा मुक्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से 2000 किलोमीटर तक यह वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है. 

जागरूक वाहन रैली

Pali: पंजाब के अटारी बॉर्डर से नशा मुक्ति और देश के युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत करने आमजन को जागरूक करने के लिए निकली बीएसएफ की बाइक रैली आज पाली पहुंची. जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर जिला कलेक्टर नमित मेहता अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पाली पुलिस अधीक्षक नगर परिषद के परिषद अधिकारियों द्वारा वाहन रैली बीएसएफ के जवानों का विशेष बहुमान कर उनका स्वागत किया गया.

यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव

बीएसएफ कमांडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने और देश को नशा मुक्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से 2000 किलोमीटर तक यह वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह जागरूकता बीएसएफ वाहन रैली गुजरात में जाकर समाप्त होगी. आज पाली पहुंचने पर जिला कलेक्टर और अधिकारियों द्वारा बीएसएफ की रैली का विशेष बहुमान कर रैली को आगे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Reporter: Subhash Rohiswal

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

गुस्साए प्रेमी ने छिटका हाथ तो प्रेमिका ने तोड़ा कांच, खून से लथपथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल

शर्मसार: बेटा नहीं हुआ तो बाप ने किया पत्नी-बेटी के साथ हैवानियत, कोर्ट ने दिलाया इंसाफ..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Trending news