छात्रसंघ चुनाव : नागौर में NSUI में गुटबाजी से ABVP को हो सकता है फायदा, आज नामांकन और शक्ति प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1313420

छात्रसंघ चुनाव : नागौर में NSUI में गुटबाजी से ABVP को हो सकता है फायदा, आज नामांकन और शक्ति प्रदर्शन

नागौर जिला मुख्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय में अब NSUI से खुद  NSUI जिलाध्यक्ष बागी हो चुके हैं और  NSUI  के ही खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतार दिया गया है.

 

छात्रसंघ चुनाव : नागौर में NSUI में गुटबाजी से ABVP को हो सकता है फायदा, आज नामांकन और  शक्ति प्रदर्शन

Nagaur : नागौर जिले के महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. आज छात्रसंघ चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. नागौर जिला मुख्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय में अब NSUI से खुद  NSUI जिलाध्यक्ष बागी हो चुके हैं और  NSUI  के ही खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतार दिया गया है.

वहीं नागौर जिला मुख्यालय के श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव के लिए एबीवीपी ने वासुदेव बांता और एन एस यू आइ ने रविन्द्र धूण को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अब यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. आज सभी प्रत्याशी अपनी शक्ति प्रदर्शन के साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.

NSUI  के दो गुट होने के बाद एबीवीपी से उम्मीदवार वासुदेव बांता का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. कल एबीवीपी ने छात्रसंघ चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन कर दिया है. संत जानकीदास महाराज और संत मुरली महाराज के सानिध्य में छात्रसंघ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय से एबीवीपी पेंनल वासूदेव बांता अध्यक्ष , महादेव मेघवाल उपाध्यक्ष , गायत्री चौधरी महासचिव और कुलदीप शर्मा संयुक्त सचिव भी मौजूद रहे.

वहीं विधि महाविद्यालय से मनोज बांगड़ा अध्यक्ष , दीपक शर्मा उपाध्यक्ष , रवीना बिश्नोई महासचिव , राम कंवर मीना संयुक्त सचिव, माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय से खुशी गौड़ अध्यक्ष , लीला टाक उपाध्यक्ष , पूजा गहलोत महासचिव और सोनम चौधरी संयुक्त सचिव ने मंत्रोच्चारण के साथ ही कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर एबीवीपी के रामप्रसाद सिरोही , धर्मेंद्र ईनाणा , दिनेश रोज , मनीष काला , मनफूल बिडियासर , बुलबुल चौधरी , बब्ली जाट , सहदेव रोज सहित पदाधिकारी , कार्यकर्ता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़ समेत सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

आज भरे जाएंगे नामांकन
छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. आज सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी. 23 अगस्त को छात्र संघ चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. 26 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को मतगणना के साथ ही परिणाम सुनाए जायेंगे.

रिपोर्टर - दामोदर ईनाणिया

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

ये भी पढ़ें : कहीं पति का दुर्भाग्य ना बन जाएं बिछिया, पहनते वक्त रखें ये बातें याद

Trending news