Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डीडवाना में प्रशासन सजग, चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण, कल होगी इनकी रवानगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1975349

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डीडवाना में प्रशासन सजग, चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण, कल होगी इनकी रवानगी

Rajasthan chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है, किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर विशेष तैयारियां की गई है,डीडवाना जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सजग और सर्तक नजर आ रहा है.

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डीडवाना में प्रशासन सजग, चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण, कल होगी इनकी रवानगी

Rajasthan Assembly Election 2023: डीडवाना जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सजक और सर्तक नजर आ रहा है. इसी को लेकर आज डीडवाना कुचामन जिले के समस्त पुलिस के अधिकारियों आरएसी के जवानों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण का कार्यक्रम मॉडल स्कूल के पास स्थित पुलिस लाइन में आयोजित हुआ.जहां सभी जवानों को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण करवाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

 24 तारीख को पोलिंग पार्टी रवाना होगी

वहीं, जानकारी दी गई. 24 तारीख को सुबह 8:00 बजे से पोलिंग दल अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगी. जिसको लेकर समस्त जानकारी जवानों को दी गई. प्रशिक्षण को लेकर डीडवाना कुचामन जिले के जिला कलेक्टर सीताराम जाट मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया की अभी जो प्रशिक्षण दिया गया वो 24 तारीख को पोलिंग पार्टी रवाना होगी.

 अपनी ड्यूटी निभानी है

चुनाव के लिए जायगी.और उनके साथ जो पुलिस के जवान जाएंगे.पोलिंग स्टेशन के लिए जिस को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. पोलिंग पार्टीज के साथ किस तरह से कार्य करना है, फिरी फेर शांति पूर्ण चुनाव कराने के लेकर अपनी ड्यूटी निभानी है.क्या सावधानी रखनी है. क्या व्यवस्थाएं रखनी है.. इन सब के बारे पुलिस फोर्स को प्रशिक्षण दिया गया.

शनिवार को फैसला जनता करेगी

 अब 25 तारीख यानि शनिवार को फैसला जनता करेगी, गेंद अब जनता के पाले में आ चुकी है, 199 सीटों पर चुनावी ताल ठोक रहे 1863 उम्मीदवार की किस्मत EVM में कैद होने वाली है

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: क्या है कांग्रेस की 7 गारंटी, जिसके मिस कॉल के चलते गोविन्द डोटासरा को मिला नोटिस, समझिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunaav: राजस्थान में थमा चुनावी शोरगुल! 25 नवंबर को 5.29 करोड़ मतदाता लिखेंगे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत

 

 

Trending news