Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2432547
photoDetails1rajasthan

खाटू श्याम जी ने अपने दादा पर क्यों उठाया था हाथ?

Khatu Shyam Ji: राजस्थान में खाटू श्याम जी का मंदिर है, जिनका असली नाम बर्बरीक था. बर्बरीक के दादा का नाम भीम और दादी का हिडिंबा था. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि खाटू श्याम जी ने अपने दादा पर हाथ क्यों उठाया था. 

कलियुग के देवता

1/5
कलियुग के देवता

खाटू श्याम जी को आज घर-घर पूजा जा रहा है. ये कलियुग के देवता कहलाते हैं. श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक था, जिनके दादा का नाम भीम था. भीम काफी बलशाली था. 

भीम और बर्बरीक में लड़ाई

2/5
भीम और बर्बरीक में लड़ाई

एक बार भीम और बर्बरीक में लड़ाई हुई. कहानियों के अनुसार, एक बार भीम वनवास के दौरन एक ताल पर हाथ-मुंह धो रहे थे. 

बहस

3/5
बहस

वहीं, बर्बरीक वहां आ गए और बोलने लगे कि तुम ताल का पानी गंदा क्यों कर रहे हो?  ताल के पानी को लेकर दोनों में काफी बहस हुई. 

नाराज

4/5
नाराज

इसके बाद बर्बरीक ने भीम को उठाया और दूर फेंक दिया. इसके बाद भीम नाराज हो गए और बोलने लगे कि मैं बच्चों पर हाथ नहीं उठाता हूं लेकिन तुम को तमीज सीखानी पड़ेगी. 

बर्बरीक ने मांगी माफी

5/5
बर्बरीक ने मांगी माफी

वहीं, जैसे ही भीम बर्बरीक को उठाने लगते हैं, बर्बरीक भीम को उठा लेता है और दूर फेंकने लगते हैं. इतनी देर में भगवान शिव आते हैं और कहते हैं रूक जाओ बर्बरीक ये तुम्हारे दादा भीम हैं. ये सुन बर्बरीक भीम से माफी मांगते हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.