Nagaur: विश्व अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, गांधीजी और शास्त्री जी को किया याद
Advertisement

Nagaur: विश्व अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, गांधीजी और शास्त्री जी को किया याद

नागौर के मकराना में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति को विश्व अंहिसा दिवस के रूप में मनाया .कार्यक्रम की शुरूआत में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा सहित अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया. 

विश्व अहिंसा दिवस

Nagaur: नागौर के मकराना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति को विश्व अंहिसा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय मकराना से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च में महात्मा गांधी की सजीव झांकी भी देखने को मिली. यह शांति मार्च नगर परिषद कार्यालय से राजकीय उप जिला चिकित्सालय मार्ग से होते हुए न्यायालय परिसर के सामने से गुजरते हुए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना पहुंची, जहां शाांति मार्च का समापन किया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा सहित अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया. साथ ही उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि भी दी गई. इसके बाद तीन प्रार्थनाओं का सामूहिक गायन किया गया. वही उपखंड अधिकारी द्वारा 100 साल के वृद्ध जन वोटर्स का भी सम्मान किया गया और नशे के विरोध सभी उपस्थित जनों शपथ भी दिलवाई गई. मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि महात्मा गांधी के सपनों के आजाद भारत को हम बनाना चाहते हैं, तो हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए, अपने विचार प्रकट किए.

इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्राचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष एडवोकेट भंवरा राम डूडी, व्याख्याता रामदेव पारीक सहित शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.

Reporter - Damodar Inaniya

खबरें और भी हैं...

Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह

दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत

10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा

राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा

Trending news