Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2548333
photoDetails1rajasthan

राजस्थान में यहां है आनंदपाल सिंह का 'टॉर्चर हाउस', जहां गूंजती थी बंधकों की चीखें

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना में लाडनू से 3 किलोमीटर दूर आनंदपाल ने एक फार्म हाउस बनवाया था, जहां वह पुलिस से बचने के लिए छुपता था. वहीं, इसके बाद इस फार्म हाउस में लोगों को किडनैप करके लाया जाने लगा. अब यह एक कॉलेज बन रहा है. 

तहखाने में एक पिंजरा

1/5
तहखाने में एक पिंजरा

आनंदपाल के फार्म हाउस में  बंधकों को तरह-तरह से टॉर्चर किया जाता था. इसके तहखाने में एक पिंजरा भी था, जिसमें बंधकों को जानवर की तरह रखा जाता था. यहां लोगों को किडनैप करके लाता और फरौती मांगकर छोड़ता.  

टॉर्चर हाउस

2/5
टॉर्चर हाउस

आनंदपाल के इस फार्म हाउस को टॉर्चर हाउस कहा जाने लगा. यहां पर बंधकों के साथ मारपीट होती थी. लोगों का कहना है कि उस समय इस घर से बंधकों की चीखें सुनाई देती थी. हालांकि अब इस जगह पर बालिका शिक्षा का केंद्र बन रहा है. 

लोहे की जालियां

3/5
लोहे की जालियां

आनंदपाल के फार्म हाउस में मुख्य गेट से घुसते ही सामने बड़ा हॉल है, जिसकी खिड़कियों पर भारी भरकम लोहे की जालियां लगी है. यह खिड़की इतनी मजबूत है कि इन पर गोलियों का भी कोई असर नहीं होता.  

शूटर

4/5
शूटर

फार्म हाउस में बनी खिड़की पर एक शूटर हमेशा खड़ा रहता था, जो मुख्य दरवाजे की सारी चीजों पर नजर रखता था और  जरूरत पड़ने पर फायरिंग भी कर सकता था. 

सरकारी कन्या महाविद्यालय

5/5
सरकारी कन्या महाविद्यालय

यह फार्म हाउस लगभग 8 बीघा क्षेत्र में फैला है, अब सरकार ने इस जमीन पर सरकारी कन्या महाविद्यालय बना दिया है. बिल्डिंग के निर्माण पर 4.50 करोड रुपये का खर्चा आया है.