Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2549014
photoDetails1rajasthan

Mangal Vakri 2024: कर्क राशि में मंगल ने किया प्रवेश, 80 दिनों तक वक्री करेगा ग्रह, इन राशियों की बढ़ने जा रही है टेंशन

Mangal Vakri 2024: ऊर्जा, साहस का कारक ग्रह मंगल 7 दिसंबर 2024 को कर्क राशि में वक्री किए हुए हैं.वह 80 दिनों तक कर्क राशि में रहेंगे. इस दौरान कुछ राशियों की दिक्कत बढ़ सकती है.

मंगल की वक्री 2024

1/5
मंगल की वक्री 2024

सभी ग्रहों की तरह मंगल भी राशि परिवर्तन करते हैं. मंगल का गोचर, राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पड़ता है.  7 दिसंबर 2024 को सुबह कर्क राशि में मंगल ने वक्री की है. यह 24 फरवरी 2025 तक यहां रहने वाले हैं. 

कर्क राशि में मंगल का वक्री होना अशुभ

2/5
कर्क राशि में मंगल का वक्री होना अशुभ

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की वक्री अवस्था को शुभ नहीं माना गया है. इस दौरान ग्रह उल्टी चाल चलते हैं. वहीं कर्क राशि में मंगल की वक्री अवस्था इसलिए भी अच्छी नहीं मानी गई है, क्योंकि कर्क राशि में मंगल नीच का होता हैं. यह समय कुछ राशियों के लिए परेशानीभरा हो सकता है.

कर्क राशि

3/5
कर्क राशि

मंगल अपनी नीच राशि कर्क के लग्न भाव में वक्री किए हुए हैं. इस दौरान कर्क राशि वालों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही इस दौरान आपमें आत्मविश्वास की भारी कमी रहेगी. कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन होने के संकेत हैं. इस समय अपनी वाणी-व्यवहार में धैर्य रखें.

मकर राशि

4/5
मकर राशि

मंगल मकर राशि में चौथे और ग्यारहवें घर के स्वामी हैं. वहीं उन्होंने सातवें घर में वक्री की हैं. इस समय आपके जीवन में प्रेम की कमी होगी. विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है. इसलिए अक्रामक स्वभाव से बचें. नौकरीपेशा वालों को भी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों होंगी.

कुंभ राशि

5/5
कुंभ राशि

आने वाले 80 दिनों तक मंगल कुंभ राशि वालों के लिए बेहद अशुभ रहने वाला है. इस दौरान मन में भटकाव और अज्ञात भय की स्थिति रहेगी. आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है. इस समय क्रोध और आवेश में आकर कोई भी फैसला करने से बचें.