Nagaur: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पंजीकरण करने पर होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362434

Nagaur: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पंजीकरण करने पर होगा फायदा

 नागौर के लाडनूं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के पश्चात एक परिवार को एक साल में दस लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का फायदा मिलेगा.

प्रशिक्षण का आयोजन

Nagaur: नागौर के लाडनूं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण लाडनूं के सैनी अतिथि भवन में संपन्न हुआ. इस दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गई. प्रशिक्षण में भाग ले रहें सभी लोगों को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को लेकर निर्देशित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मूलचंद चौधरी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए ब्लॉक में सेवारत अधिकारियों, कर्मचारियों को बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया.

प्रशिक्षण के दौरान योजना के पंजीकरण की प्रक्रिया और इससे मरीज को मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के पश्चात एक परिवार को एक साल में दस लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का फायदा मिलेगा, जिसमें पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल है. इस योजना में जुड़े परिवार को सरकारी और योजना में पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालो में भी निशुल्क ईलाज का फायदा मिलेगा. चौधरी ने प्रशिक्षण में योजना का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करने एवं शत प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ भरत पारीक, डॉ. मुकेश मंडीवाल, डॉ. जितेंद्र बारोडिया, डॉ. गोविंद सिंह जोधा, डॉ. राकेश कुमार दादरवाल, डॉ. श्याम सुंदर रांकावत, डॉ. लेखपाल भाकर एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राम कुमार बिडियासर, समस्त एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Reporter - Hanuman Tanwar

नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: 

 

Trending news