Nagaur Weather : कोहरे के आगोश में नागौर, हाइवे पर रेंगते नजर आई गाड़ियां
Advertisement

Nagaur Weather : कोहरे के आगोश में नागौर, हाइवे पर रेंगते नजर आई गाड़ियां

Nagaur Weather : राजस्थान के नागौर के डीडवाना, लाडनूं, कुचामन सिटी ,मकराना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2023 का अब तक का पांचवा घना कोहरा देखने को मिला.जो सूर्योदय के साथ साथ और ज्यादा घना होता गया। कोहरे की वजह से कई जगह हल्की नमी की परत भी जम गई है.

 

 Nagaur Weather : कोहरे के आगोश में नागौर, हाइवे पर रेंगते नजर आई गाड़ियां

Nagaur Weather : राजस्थान के नागौर के डीडवाना, लाडनूं, कुचामन सिटी ,मकराना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2023 का अब तक का पांचवा घना कोहरा देखने को मिला.जो सूर्योदय के साथ साथ और ज्यादा घना होता गया। कोहरे की वजह से कई जगह हल्की नमी की परत भी जम गई है.

वही कोहरे के कारण क्षेत्र में सर्दी एक बार फिर से बढ़ गयी है, अचानक बढ़ी सर्दी की वजह से आम जनजीवन पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है. डीडवाना के साथ साथ कुचामन सिटी और मकराना, परबतसर में भी सर्दी का ख़ासा असर आम जन जीवन पर देखने को मिला.

दिनभर व्यस्त रहने वाले किशनगढ़ - रतनगढ़ मेगा हाइवे पर भी कोहरे और धुंध की वजह से वाहन की कमी देखने को मिल रही है, हाइवे पर 10 से 15 फिट से भी कम की विजिबिलिटी देखने को मिली. सड़क पर एक दो वाहन ही नजर आए.

किसानों की मानें तो इस तरह कोहरा छाना भी आने वाली बरसात के लिए काफी अच्छा होता है. जितना गहरा कोहरा छायेगा तो छ महीने बाद उतनी ही बढ़िया बारिश होने के आसार होते है.

आपको बता दें कि राजस्थान में मावठ की बारिश के चलते एक बार फिर सर्दी बढ़ी है. बारिश के बाद  ने प्रदेशभर में तापमान गिरा है. इधर उदयपुर में तो मावठ के साथ ही ओले भी गिरे और ओलावृष्टि ने नया रिकॉर्ड बना लिया. मौसम विभाग की माने तो उदयपुर में इस तहर की ओलावृष्टि बहुत साल के बाद दिखी है. आसमान से गिरे ओलों से सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी दिखी. 

Rajasthan Weather : उदयपुर बना हिल स्टेशन, बारिश के साथ गिरे ओले, सड़कों और खेतों में बिछी बर्फ की चादर

 

Trending news