Nagaur: मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626422

Nagaur: मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Nagaur: मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई.

 

Nagaur: मानहानि केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Nagaur: नागौर जिला कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी पर हुए मानहानि केस में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता केंद्र सरकार की ओर से खत्म करने को लेकर विरोध जताया गया. संगठन जिला प्रभारी गजेंद्र सांखला व नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की मौजूदगी मे कांग्रेस कार्यालय में बैठक में राहुल गांधी की सदस्यता केंद्र सरकार की ओर से खत्म करने के विरोध में कार्यालय में भी विरोध जताया गया.

कांग्रेस नेताओं ने बैठक में कहा कि गरीबों के हक को लूट कर विदेश भागने वाले के साथ भाजपा दे रही है. जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज है जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी. बैठक के बाद कांग्रेस कार्यालय से नागौर जिला कलेक्ट्रेट तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल गांधी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है.

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष , प्रभारी गजेंद्र सांखला , हीरालाल भाटी ब्लॉक अध्यक्ष , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा , नागौर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन , जायल पूर्व प्रधान रिद्धरण लोमरोड , प्रेमसुख जाजड़ा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे .

बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. मोदी सरनेम पर लोकसभा स्पीकर ने यह फैसला लिया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को गुजरात की सूरत कोर्ट ने कल दो साल की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोल्लार में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक विवादित बयान दिया था.

ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: यदि राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तो क्या करते BSTC व B.ED लाखों छात्र, जानें कैसे मिलती रीट में एंट्री

 

Trending news