विधायक मिर्धा ने लगाया जनता दरबार,पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की सुनी समस्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1530304

विधायक मिर्धा ने लगाया जनता दरबार,पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की सुनी समस्या

विधायक मिर्धा ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन की उन्होंने समस्या सुनी.कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान भी हुआ.

 

विधायक मिर्धा ने लगाया जनता दरबार,पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की सुनी समस्या

Degana: नागौर जिले के डेगाना कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विधायक विजयपाल मिर्धा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया.

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन की जनसमस्याओं से विधायक विजयपाल मिर्धा रूबरू हुए और जनसमस्याओं और विकास कार्यों का फीडबैक लिया.जिस पर क्षेत्र की जनता द्वारा बताए गए समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया गया.कार्यक्रम के दौरान डेगाना विधानसभा क्षेत्र के दो नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होने पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया और डेगाना के ब्लॉक अध्यक्ष रुघाराम महिया एवं भेरुन्दा ब्लॉक के अध्यक्ष भीयाराम पेड़ीवाल हरसौर का मारवाड़ी परंपरा से विधायक मिर्धा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपालसिंह मिर्धा द्वारा स्वागत किया गया.

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने कहा कि हमने आमजन की दिल और मन से बिना मतलब रखे सेवा की है. हमारे परिवार ने आज दिन तक मतलब की राजनीति नहीं की है. हमने क्षेत्र की जनता को ही गणेश मानकर हर विकास कार्य करवाए हैं. जनता को जनार्दन बताते हुए भगवान का रूप बताया. उन्होंने भाजपा की जन आक्रोश रैली में लगाए गए आरोपों पर बिंदुवार स्पष्टीकरण देते हुए झूठा बताया.और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्धा ने पूर्व सहकारिता मंत्री किलक पर भी आरोपों के तीखे वार किए.

विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि बीते 4 सालों में मेरे द्वारा विकास कार्य हर क्षेत्र में करवाए गए हैं और आगे भी जनता की मांग पर विकास कार्य में कमी नहीं आने दी जाएगी. मेरा पूरा प्रयास रहेगा की विधानसभा क्षेत्र की जनता को पूरा मान सम्मान मिले और विधानसभा क्षेत्र की जनता को मेरी जहां जरूरत पड़ेगी तो मैं अपना खून देने में भी पीछे नहीं हटूंगा. पूर्व प्रधान रामपाल महिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को 10 महीने ही बचे हैं जिसमें हम सबको संगठित होकर हर बुथ पर मजबूती से कार्य करना होगा और पार्टी के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उनका मान सम्मान बढ़ाकर उनके नेतृत्व में ही आगे आना होगा तभी हम मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती ला सकेंगे.

 विधायक विजयपाल मिर्धा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का भी आगामी विधानसभा चुनाव में हमें इसका फायदा मिलेगा. नगर पालिका अध्यक्ष मदन अटवाल,कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल,सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डिया सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

इस दौरान चारभुजा सेवा समिति निम्बोला कला सहित विभिन्न संगठनों ने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा एवं विधायक विजयपाल मिर्धा का स्वागत किया गया. इस दौरान नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति करने पर ब्लॉक अध्यक्ष डेगाना रुघाराम महिया एवं भेरुन्दा ब्लॉक अध्यक्ष भीयाराम पेड़ीवाल हरसौर द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिर्धा एंव विधायक विजयपाल मिर्धा का 21 किलो की माला से स्वागत किया गया.

यह रहे मौजूद

पालिकाध्यक्ष मदन अटवाल,कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल,प्रधान प्रतिनिधि परसा राम चोयल,ब्लॉक अध्यक्ष रुघाराम महिया,चुई ग्रामपंचायत पूर्व सरपंच गजेन्द्र बैंदा , भेरुन्दा ब्लॉक अध्यक्ष भिंया राम पेड़ीवाल,जिला कांग्रेस महासचिव भगीरथ चूडियास,पूर्व प्रधान रामपाल महिया,सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डिया,पी.सी.सी हनुमान राम गुर्जर,जस्सा राम छाबा,सरपंच मानवेन्द्र गवलिया,पार्षद मन्शी राम खिलेरी,नन्दसिंह मेड़तिया,पूर्व सरपंच छोटू सिंह झगड़वास,शिक्षाविद हरिराम महिया,युवा नेता मुकेश टांडी, धन्नाराम टाडा सहित रहे मौजूद.

यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

Trending news