Nagaur News: नागौर में बालिका को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लाखों की चोरी करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी घटना को अंजान देकर चेन्नई चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
Trending Photos
Nagaur: नाबालिका को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लाखों रुपए के सोना-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने में भागीदार बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित नाबालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. 4 फरवरी को परिवादी की नाबालिक भतीजी द्वारा चोरी की घटनाओं का काल्पनिक ड्रामा रचकर घरवालों और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए.
मास्टरमाइंड आरोपी गोपाल जांगिड़ द्वारा नाबालिका के संग मिलकर 18 जनवरी की रात को ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और 4 फरवरी को नाबालिका द्वारा रचित ड्रामे के लिए चेन्नई से ही फोन पर बताता रहा. पुलिस चोरी के आभूषण बरामद करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लाने का प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय में पेश करेगी.
प्यार अंधा होता है यह कहावत अक्सर हम सभी ने सुनी हैं ऐसा ही वाकया नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में 4 फरवरी को देखने को मिला .अपने ही चाचा के घर में लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी का ड्रामा रचकर एक नाबालिका चोरी की वारदात की सहभागी बन गई. चोरी का ड्रामा रचकर नाबालिका ने अपने परिवार सहित पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया. नाबालिका के दोस्त ने उसकी कम उम्र का फायदा उठाते हुए उस पर अपने प्रेम का ऐसा जाल डाला कि अब नाबालिका अपने दोस्त के कहे अनुसार घर में ही छोटी बड़ी चोरी कर अपने दोस्त को पैसे देने लगी.
ये भी पढ़ें... RR vs CSK Dream11 Prediction, Best Team: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL में मुकाबले के लिए जानें अपनी संभावित ड्रीम-11
18 जनवरी की रात नाबालिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही चाचा के घर में बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखें लाखों रुपए की लागत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर दोस्त को दे दिए.चेन्नई में फर्नीचर का काम करने वाला मास्टरमाइंड आरोपी गोपाल जांगिड घटना को अंजाम देकर वापस अपने काम पर चेन्नई लोट गया .
चोरी का पर्दाफाश करने में लगी पुलिस को पहले ही दिन से ही चोरी की घटना में किसी अपने का हाथ होने का अंदेशा था. पुलिस का शक उस समय विश्वास में बदल गया जब आरोपी नाबालिका को लेकर 11 अप्रैल को फरार हो गया. पुलिस ने 21 अप्रैल को आरोपी गोपाल सहित नाबालिका को चेन्नई से दस्तयाब कर नाबालिका को बाल कल्याण समिति नागौर के समक्ष पेश कर उसकी इच्छा अनुसार माता-पिता के साथ घर भेज दिया. पुलिस आरोपी को कल न्यायालय में पेश कर चोरी के आभूषण बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड का प्रार्थना पत्र पेश करेगी.
इस मामले में थानाधिकारी राजपाल सिंह ने कहा "हमें 4 फरवरी को सूचना मिली कि परसाराम के घर पर चोरी की वारदात हुई है. घटनास्थल क्या हालात देखकर लगा कि इस घटना में घर के ही किसी व्यक्ति का हाथ है. अनुसंधान के दौरान नाबालिग भतीजी द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर घटनाओं को वारदात पूर्व 18 जनवरी को ही चोरी करना पाया गया. आरोपी द्वारा नाबालिगों को भगाकर ले जाने पर दोनों को चेन्नई से दस्तयाब किया गया.
इस पुलिस टीम ने किया खुलासा
थाना अधिकारी राजपाल सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रामनिवास इनानिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जगदीश मीणा, कॉन्स्टेबल राजेश सेणनी ,राजू राम , हनुमान सिंह ने मिलकर चेन्नई से आरोपी एवं नाबालिका को दस्तयाब कर चोरी का खुलासा किया. प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिका को चोरी की वारदात में सहभागी बनाने वाला आरोपी मेड़ता रोड सेवगों का मोहल्ला निवासी गोपाल पुत्र छोटेलाल जांगिड़ अब सलाखों के पीछे पहुंच गया.
ये भी पढ़ें... Chandra Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के बाद मई में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इतने वक्त तक रहेगा सूतक काल