संगठन के ओमप्रकाश देवासी ने बताया कि युवा गौ सेवा संगठन वर्तमान में ग्राम के आर्थिक सहयोग से कस्बे की आवारा पशुओं का इलाज ,ग्राम के सामजिक कार्यों में सेवा कार्य और ग्राम की धार्मिक धरोहर की साफ सफाई कर रहा है.
Trending Photos
Merta: युवा गौ सेवा संगठन ने अस्थाई गौ क्वारंटाइन सेंटर में तीन महीने तक सेवा देकर सैकड़ों गौ माता की जान बचाई. रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम पादूकलां के युवा गौ सेवा संगठन अपनी सेवाएं दे रहा है. जहां एक ओर आज के युवा नशे और मोबाइल के पीछे अपनी जिंदगी में व्यस्त है उसी बीच ग्राम पादुकलां के करीब 40-50 युवाओं ने मिलकर युवा गौ सेवा संगठन का निर्माण किया.
संगठन निर्माण से पूर्व इन्हीं युवाओं ने लंपी रोग से ग्रस्त गौ माता का अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर में करीब तीन महीने तक सेवा दे कर सैकड़ों गौ माता की जान बचाई. अब इस संगठन ने आवारा गायों और सामाजिक कार्यों का जिम्मा लिया है.
संगठन के ओमप्रकाश देवासी ने बताया कि युवा गौ सेवा संगठन वर्तमान में ग्राम के आर्थिक सहयोग से कस्बे की आवारा पशुओं का इलाज ,ग्राम के सामजिक कार्यों में सेवा कार्य और ग्राम की धार्मिक धरोहर की साफ सफाई कर रहा है. वर्तमान में करीब 40-50 युवा संगठन में अपनी सेवा दे रहे हैं. रविवार के दिन मोक्ष धाम मे युवा संगठन ने साफ सफाई करते हुए पेड़ पौधे को पानी पिलाया. साथ ही कटीली झाड़ियों को हटाकर श्मशान भूमि की साफ सफाई भी की.
संगठन के चेना राम दुस्तावा ने बताया कि ग्राम में असहाय और आवारा बीमार गायों की सूचना मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता और पशु कंपाउंडर सेठू राम और जितेंद्र सैनी गौ सेवा के लिए पहुंच कर बीमार गौवंश का उपचार करते है.
संगठन के सुखाराम गौड़ ने बताया कि युवा गौ सेवा संगठन गौ सेवा के साथ साथ मंदिरों, श्मशानों में सेवा कार्य कर रहा है. आज रविवार को संगठन द्वारा अजमेर रोड स्थित मुख्य शमशान में साफ सफाई कर सेवा कार्य किया गया.
रामायण मंडल के नक्शे कदम पर युवा गौ सेवा संगठन चल रहा है. कस्बे में सुंदरकांड पाठ और सामाजिक सेवा कार्यों में कई वर्षों से रामायण मंडल के विनोद कुमार हटीला , लक्ष्मण वैष्णव , प्रवीण सोनी , बस्ती राम प्रजापत, मनसुख प्रजापत , जयप्रकाश शर्मा सेवा दे रहे हैं.
यह है संगठन के सदस्य
ओम प्रकाश देवासी, सुखदेव गौड़ , अंकित सैनी , महेंद्र थारोल, पवन लखारा , रवि जोशी , दिलीप सिंह, कृष्ण गोपाल , सौरभ पाराशर, रवि लखारा, सनी बारूपाल , गौतम वैष्णव , मनोहर लोरा , तनिश बोहरा , यश टाक , अमित भाटी , किशन चंद, नरेंद्र माकड़, रीतिक सैन, महेंद्र मेहरा, ललित जांगिड ,दिलीप गोरा,धीरज वैष्णव , आशीष लोरा, गोपाल गोदारा, मनोज गुजर , रजनीश बारूपाल , दीपेंद्र सिंह, मदन माकड, महेंद्र माकड , पवन गुरु , रामकुवार बेड़ा , नितेश रैदास, आदित्य सैन , विकास लखारा , राकेश शर्मा , कैलाश वैष्णव , संतोष सैन, पंकज सैन , सुशील कमेडिया , महिपाल कमेडीया
Reporter-Damodar Inaniya
खबरें और भी हैं...
Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल
CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी
गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ