Nagaur: डेगाना विधायक मिर्धा ने मांझी में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
Advertisement

Nagaur: डेगाना विधायक मिर्धा ने मांझी में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा डेगाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लिया.

Nagaur: डेगाना विधायक मिर्धा ने मांझी में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Degana: नागौर जिले के डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा डेगाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि परसा राम चोयल के साथ क्षेत्र के निजी कार्यक्रमों में भी शिरकत की. साथ ही ग्राम राजापुरा में शोक सभा में उपस्थित होकर शोक संवत परिवारों को सांत्वना दी. कार्यक्रम के दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा के द्वारा ग्राम मांझी में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लिया.

ग्राम मांझी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक विजयपाल मिर्धा की अनुशंसा से निर्मित स्कूल परिसर में तीन हॉल,एक बरामदा सहित टिन शेड का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.जिसमें में विकास कार्यो का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक विजयपाल मिर्धा कों गांव में घोड़ी पर बिठाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया.

विधायक मिर्धा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा को लेकर राजस्थान सरकार के द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है.राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर स्कूलों को क्रमोन्नत की जा रही है.जिससे गांव की बेटियों को गांव में पढ़ने का अवसर मिल सकेगा.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

इसी क्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर और विकास कार्य के लिए प्रयासरत रहूंगा.उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दिए गए मान सम्मान को लेकर आभार जताया.इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल मांझी एवं सरपंच जीमना देवी द्वारा विधायक विजयपाल मिर्धा सहित जनप्रतिनिधियों का मारवाड़ी परंपरा से स्वागत किया गया. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई और विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय विकास को लेकर भामाशाह के द्वारा दिए गए सहयोग का धन्यवाद अर्पित किया गया.कार्यक्रम को पूर्व सेशन जज हरसुख राम पुनिया,प्रधान प्रतिनधि परसा राम चोयल,पंचायत समिति सदस्य गणेश राम नवल सहित ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में यें रहे मौजूद

इस मौके पर रिटायर्ट हरसूख पुनिया,परसा राम चोयल, पंचायत समिति सदस्य गणेश राम नवल, चुई के पूर्व सरपंच गजेन्द्र बैंदा , जीतेन्द्र सिंह मांझी, सरपंच जीमना देवी,बजरंग लाल शर्मा, घासी राम डुकिया,रघुवीर सिंह,युवा नेता हुकमा राम बाजिया,शिक्षक बजरंगलाल सोहू,शशिकांत शर्मा जाखेड़ा सहित मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news