Nawan Chunav Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था. चुनाव रिजल्ट में विजय सिंह चौधरी ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और महेंद्र चौधरी को 23948 वोटो से सिक्कसत दी.
Trending Photos
Nawan Chunav Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
बीजेपी ने खेला दाव
बीजेपी ने नावां सीट से विजय सिंह चौधरी पर दांव खेला था. तो वहीं नावां से इस बार कांग्रेस ने महेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में विजय सिंह चौधरी ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और महेंद्र चौधरी को 23948 वोटो से सिक्कसत दी.
किसको कितने वोट
विजय सिंह को 106159 वोट मिले. तो दूसरे स्थान पर महेंद्र चौधरी को 82211 वोट मिले. साथ ही RAVI MEGHWAL LUNWA जो एक निर्दल उम्मीदवार थे. उन्होंने 3737 वोट हासिल किए. तो वहीं यहा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को महज 909 वोट मिले.
वोटर्स का भरोसा
नावां की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और विजय सिंह चौधरी को 106159 से विजय दिलाया. नावां में कुल 205698 वोटर्स हैं जिनमें से 106159 वोटर्स ने विजय सिंह चौधरी को वोट दिया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों में प्रदेशवासियों ने कांग्रेस के जंगलराज,पेपर लीक, भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ जनादेश दिया है। राजस्थान में भाजपा की विजय पताका फहराने में 24 घंटे समर्पित रहे कर्मठ कार्यकर्ताओं और देवतुल्य जनता को हार्दिक बधाई।#RajasthanElectionResult
— Vijay Singh Chaudhary (@VIJAYSINGH_NAWA) December 3, 2023