नागौर में बिपोर्जॉय के अलर्ट के बावजूद नहीं किया MNREGA मजदूरों का अवकाश, सामने आई बड़ी लापरवाही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1742446

नागौर में बिपोर्जॉय के अलर्ट के बावजूद नहीं किया MNREGA मजदूरों का अवकाश, सामने आई बड़ी लापरवाही

Nagaur News: बिपोर्जॉय तूफान को लेकर सरकार की और से दो दिन सभी कार्मिकों के अवकाश रद्द किए गए है साथ ही मनरेगा में भी अवकाश घोषित किया गया, साथ ही महगाई राहत शिविर भी दो दिनों के लिए बंद किए गए है.

 

नागौर में बिपोर्जॉय के अलर्ट के बावजूद नहीं किया MNREGA मजदूरों का अवकाश, सामने आई बड़ी लापरवाही

Nagaur, Didwana: बिपोर्जॉय तूफान को लेकर सरकार की और से दो दिन सभी कार्मिकों के अवकाश रद्द किए गए है साथ ही मनरेगा में भी अवकाश घोषित किया गया, साथ ही महगाई राहत शिविर भी दो दिनों के लिए बंद किए गए है. वहीं विद्युत विभाग की और से भी पॉवर हाउस, हाइटेंशन लाइन, विद्युत अर्थ प्लेट वायर और ट्रांसफार्मर से दूर रहने की अपील की गई है. 

नगरपालिका ने मनरेगा में नहीं किया अवकाश 

मगर आज डीडवाना में एक लापरवाही देखने को मिली है, यहां नगरपालिका द्वारा मनरेगा में अवकाश नहीं किया. डीडवाना में मनरेगा श्रमिक खतरे की आशंका वाली जगह पर कार्यरत है जिसमे महिला श्रमिक भी शामिल है. डीडवाना के गौरव पथ स्थित पॉवर हाउस में मनरेगा का कार्य जारी है, यहां ज्यादातर श्रमिक कार्यरत है और पॉवर हाउस में खतरे वाली जगह घास खुदाई का कार्य किया जा रहा है अगर ऐसे में लापरवाही से हादसा हो सकता है जिसमे महिला श्रमिक की मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें....

Video: आदिपुरुष देखने के बाद की बुराई, प्रभास के फैंस ने कर दी युवक की धुनाई

Trending news