मेड़ता: रियांबड़ी ब्लॉक के कोविड़ स्वास्थ्य सहायको ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1235488

मेड़ता: रियांबड़ी ब्लॉक के कोविड़ स्वास्थ्य सहायको ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

रियांबड़ी उपखण्ड के पंचायत समिति में रियांबड़ी ब्लॉक के कोविड़ स्वास्थ्य सहायको ने उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. 

 

मेड़ता: रियांबड़ी ब्लॉक के कोविड़ स्वास्थ्य सहायको ने  मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मेड़ता: नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड पर सीएचए द्वारा अपनी मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राज्य सरकार ने कोरोना काल के अंदर राज्य सरकार द्वारा कोविड स्वास्थ्य सहायक नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की गई थी. जिनको 31 मार्च 2022 को कार्य मुक्त कर दिया गया. जिसके विरोध स्वरूप कोविड स्वास्थ्य सहायक पिछले 88 दिनों से शहीद स्मारक जयपुर पर धरना दे रहे हैं. ये सभी 51 CHA आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिसमे 15 महिलाएं हैं. कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कोरोना के कार्य के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं के अंदर और डेंगू के अंदर, मलेरिया के अंदर एनसीडी के अंदर अच्छा कार्य किया जिसके फलस्वरूप राजस्थान की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल हुई है. 

कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा बहाली कर संविदा कैडर 2022 में शामिल किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान तरुण वैष्णव, रामकिशोर गौतम,अभिषेक पाराशर, महेन्द्र सेन, महेंद्र प्रजापत, बुधाराम,नोरत,जुनैद, आदिल,हसन,आलम,सूपा देवि,घनश्याम, महादेव, समस्त सी.एच ए उपस्थित रहें.

Reporter- Damodar Inaniya

ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news