नागौर: अंडर 17 व 19 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, छात्र - छात्राओं ने दिखाया दमखम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439964

नागौर: अंडर 17 व 19 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, छात्र - छात्राओं ने दिखाया दमखम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता रोड में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन जनता प्रधान संदीप चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन.

Merta City News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता रोड में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन जनता प्रधान संदीप चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि जनता प्रधान संदीप चौधरी ने भामाशाह द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए भामाशाहों को गांव की पहचान का मुख्य बिंदु बताया. उन्होंने खिलाड़ियों से अनावश्यक मोबाइल उपयोग एवं नशा प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की.

नागौर जिले की 66 वी जिला स्तरीय बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मेड़ता उपखंड के मेड़ता रोड ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया. 17 एवं 19 वर्षीय छात्र छात्रा की चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न किया गया. 

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जनता प्रदान संदीप चौधरी ने कहा कि गांव की पहचान वहां के भामाशाह द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर निर्भर करती है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रहने - खाने एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने जैसे कार्यों को सहजता से पूरा करते हुए भामाशाहों ने खिलाड़ियों को परिवार के सदस्य की तरह रखकर मेड़ता की पहचान को बरकरार रखा .उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में अनावश्यक मोबाइल उपयोग एवं नशा प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए परिश्रम करें.

इस प्रतियोगिता में जिलेभर से आई 122 टीमों के 610 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में पार्श्वनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेड़ता रोड प्रथम स्थान पर रही जबकि कल्पना चावला सेकेंडरी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा वर्ग में प्यारी देवी तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतगढ़ प्रथम तथा सूरजमल भूतोडिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- जूते-चप्पल सिलकर बेटियों को बना रहे डॉक्टर, बोले- कर्ज बन गया है जिंदगी का हिस्सा लेकिन बेटियों की नहीं होगी हमारी जैसी जिंदगी

इसी प्रकार 17 वर्षीय आयु छात्र वर्ग में एसकेएस इंटरनेशनल स्कूल गोटन ने प्रथम स्थान तथा ब्राइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेड़ता सिटी स्थान प्राप्त किया तो वही 19 वर्षीय छात्र आयु वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डेगाना ने प्रथम स्थान एवं मरुधर डिफेंस स्कूल मेड़ता रोड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

इस अवसर पर जनता प्रधान संदीप चौधरी, समाजसेवी मेघराज झोटवाल, भाजपा नेता कैलाश लटियाल, विक्रम सांगवा, अज्ञात कापड़ी सहित कई भामाशाह एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

Trending news