Makrana: भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानों प्रतियोगिता आयोजित, 15-15 टीमों ने लिया भाग
Advertisement

Makrana: भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानों प्रतियोगिता आयोजित, 15-15 टीमों ने लिया भाग

भारत विकास परिषद शाखा मकराना के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय रामधन रांदड़ भवन में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

 

 Makrana: भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानों प्रतियोगिता आयोजित, 15-15 टीमों ने लिया भाग

Makrana: इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढ़ा ने की. वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने शिरकत की. जबकि क्षेत्रीय सचिव संपर्क नृत्य गोपाल मित्तल और प्रांतीय संरक्षक विनोद सैन, मकराना पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

वहीं, क्षेत्रीय सचिव संस्कार राम कुमार जोशी क्षेत्रीय पर्यवेक्षक रहें. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामुहिक गाकर के साथ की गई. प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों सीनियर व जूनियर वर्ग के लिए किया गया. जिसमें दोनों वर्गों में प्रान्त की दो सदस्य 15-15 टीमों ने भाग लिया. जिनसे भारत के इतिहास, राजनीतिक, भूगोल, धर्म, विज्ञान आदि से जुड़े सवाल पूछे गए.

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढ़ा ने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली हैं. किसी को भी इसे जानने में वर्षों का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि सभी को भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकरी होनी चाहिए. विधायक रूपराम मुरावतिया ने कहा कि बच्चों को देश के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराएं.

पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह ने कहा इस प्रकार कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे बच्चों को देश के बारे में जानकारी मिल सकें. इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष एमआर चाचान, प्रांतीय महासचिव रितेश अरोड़ा, प्रांतीय वित्तसचिव सुशील पीपलवा, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी कमल मांधनिया, मकराना अध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

इस अवसर पर सचिव जुगल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण सोलंकी, बनवारी अग्रवाल, कैलाशचंद काबरा, बालमुकुंद मूंदड़ा, महेश रांदड़, ललित शर्मा, सुनील सारड़ा, मनोज शर्मा, कमल मानधनिया, श्यामसुंदर स्वामी, सर्वेश्वर मानधनिया, रघुनाथ सिंह मेहता, कमल किशोर लढा, सूरज जैन, शशिकला, बरखा सोनी, उर्मिला, शीशी लढा, कंचन मूंदड़ा, प्रियंका अग्रवाल, उषा राठी सहित अन्य मौजूद रहे.

Reporter- Hanuman Tanwar

Trending news