Makrana: जुर्माना जमा नहीं कराने पर 31 लोगों के खिलाफ विद्युत थाना में मुकदमा दर्ज
Advertisement

Makrana: जुर्माना जमा नहीं कराने पर 31 लोगों के खिलाफ विद्युत थाना में मुकदमा दर्ज

मकराना शहर आसपास के इलाकों में लगातार विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं. इसी क्रम में 31 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना मकराना में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं.

Makrana: जुर्माना जमा नहीं कराने पर 31 लोगों के खिलाफ विद्युत थाना में मुकदमा दर्ज

Makrana: मकराना शहर आसपास के इलाकों में लगातार विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं. इसी क्रम में 31 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना मकराना में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. मकराना विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना के थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि सहायक अभियन्ता (सतर्कता) अविविनिलि मकराना बालकिशन शर्मा, सहायक अभियन्ता (सतर्कता) अविविनिलि लाडनू और सहायक अभियन्ता (सतर्कता) बलबीर सिंह अविविनिलि नीमकाथाना ने जरिए डाक विद्युत चोरी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बस में लड़की को रोज दिखाता था अश्लील वीडियो, बोला- शादी नहीं की तो जान से मार दूंगा

इसमें फारूख पुत्र नबाब अली चौहान निवासी अमर होटल के सामने वाली गली मकराना पर 17 हजार 532 रुपए, अरशद अली पुत्र राजू चौधरी निवासी जूसरी रोड़ स्थित एक हॉस्पीटल के सामने मकराना पर 49 हजार 883 रुपए, अब्दुल खलील पुत्र शकुर चौहान निवासी शरीफा कॉलोनी मकराना पर 17 हजार 219 रुपए, बरकत अली पुत्र शकुर चौहान निवासी शरीफा कॉलोनी मकराना पर 20 हजार 509 रुपए, हसन अली पुत्र शकुर चौहान निवासी शरीफा कॉलोनी मकराना पर राशि 20 हजार 509 रुपए, युसुफ, अयुब पुत्र युनुस चौहान निवासी शरीफा कॉलोनी मकराना पर 27 हजार 86 रुपए का जुर्माना है.

हाईवे चौड़ा करने के लिए तोड़ रहे थे मकान, घर ढहाने के दौरान 1 मजदूर की हुई मौत, 3 घायल

हसामुद्दीन पुत्र सगीर अहमद रान्दड निवासी चमनपुरा मस्जिद के पास मकराना पर 74 हजार 518 रुपए, मोहम्मद सलीम पुत्र शफी सिसोदिया निवासी चमनपुरा मकराना पर 67 हजार 546 रुपए, मुनाफ पुत्र अब्दुल रहमान गैसावत निवासी पुरानी बेकरी वाली गली जीओ टावर माताभर मकराना पर 21 हजार 762 रुपए, मोहम्मद युसुफ पुत्र अब्दुल गनी गैसावत निवासी मिण्डकिया रोड़ मकराना पर 16 हजार 592 रुपए, सलीम पुत्र अब्दुल देशवाली निवासी शेखाबासनी पर 12 हजार 855 रुपए, नाथूसिंह पुत्र नारायण सिंह जौधा निवासी ढीगसरी पर 14 हजार 197 रुपए, राजेन्द्र सिंह पुत्र नाथ सिंह जौधा निवासी ढीगंसरी पर 14 हजार 197 रुपए, चैनाराम पुत्र कानाराम नैण निवासी खंगार पर 12 हजार 885 रुपए, महबुब तेली पुत्र गनी मोहम्मद निवासी जसवन्तगढ लाडनू पर 35 हजार 735 रुपए, अब्दुल रज्जाक पुत्र बिलाल खान शेरानी निवासी शेरानी आबाद पर 26 हजार 163 रुपए, समाउदीन पुत्र ऐजाज खान शेरानी निवासी शेरानी आबाद पर 26 हजार 163 रुपए, यासीन खान पुत्र अजीज खान देशवाली निवासी खुनखुना पर 38 हजार 345 रुपए का जुर्माना है.

सलीम खान पुत्र लोडु खान देशवाली निवासी खुनखुना पर 26 हजार 163 रुपए, मुराद खान पुत्र पन्ने खान देशवाली निवासी सिपाहियो की ढाणी खुनखुना पर 18 हजार 268 रुपए, चैतन शर्मा निवासी राजचिडिया होटल के पीछे राणासर पर 12 हजार 830 रुपए, लक्ष्मण पुत्र नानूराम रणवा निवासी राजचिडिया होटल के पीछे राणासर पर 1 लाख 38 हजार 77 रुपए, सुमन देवी पत्नि भूराराम जाट निवासी पानी की टंकी के पास काला ढाणी श्रवणपुरा पर 12 हजार 857 रुपए, रामूराम पुत्र बालुराम जाखड़ निवासी काकरिया बेरा बुडसू पर 10 हजार 124 रुपए, सोहनी देवी पत्नि जीवणराम निवासी नायको की ढाणी बुडसू पर 5 हजार 948 रुपए, रणवीर सिंह, गोपीराम पुत्र मुलाराम खाखल निवासी खाखलो की ढाणी रावां पर 35 हजार 648 रुपए, नन्दलाल पुत्र मांगीलाल धोबी निवासी धोबियो का मोहल्ला बुडसू पर 29 हजार 679 रुपए, मांगीलाल पुत्र लालचन्द धोबी निवासी धोबियो का मोहल्ला बुडसू पर 29 हजार 731 रुपए, हरेन्द्र पुत्र रामोराम भाकर जीनियस एज्युकेशन स्कूल निवासी मिण्डकिया रोड बुडसू पर 75 हजार 636 रुपए, भोमाराम पुत्र सुखाराम जाट निवासी चाण्डी पर 25 हजार 955 रुपए व भवंराराम पुत्र दानाराम जाखड निवासी जाखडो की ढाणी चाण्डी पर 53 हजार 450 रुपए की वीसीआर की भरी गई थी लेकिन आरोपियों द्वारा समय पर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई गई. जिसके बाद उक्त अधिकारियों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Reporter- Hanuman Tanwar

 

 

Trending news