मूण्डवा: श्री वेदांता अस्पताल में हर माह की 9 तारीख को होगी निशुल्क सोनोग्राफी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1251319

मूण्डवा: श्री वेदांता अस्पताल में हर माह की 9 तारीख को होगी निशुल्क सोनोग्राफी

शिविर में बसंत सैन ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, रक्तदान दान से हम किसी कि जिंदगी बचा सकते हैं, वहीं रक्तदान करने से शरीर में रक्त संचार भी स्तर बना रहता है, इसलिए हमें एक साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए.

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Nagaur: नागौर के मूण्डवा कस्बे में श्री वेदांता अस्पताल में स्वर्गीय हनुमान पंवार की पुण्यतिथि पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर को लेकर सुबह से ही युवाओं में उत्साह देखने को मिला. अस्पताल संचालक देवेंद्र सैन ने बताया कि मूण्डवा के श्री वेदांता अस्पताल में स्वर्गीय हनुमान पंवार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान नागौर से ब्लड संग्रह के लिए लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही. शिविर में 85 युनिट रक्त संग्रहण किया गया.

शिविर में बसंत सैन ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, रक्तदान दान से हम किसी कि जिंदगी बचा सकते हैं, वहीं रक्तदान करने से शरीर में रक्त संचार भी स्तर बना रहता है, इसलिए हमें एक साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए.

यह भी पढे़ं- Rajasthan ACB ने घूसखोरों के खिलाफ लिए ताबड़तोड़ एक्शन, 6 महीनें में कर डाली रिकॉर्ड कार्रवाई

इसके साथ ही श्री वेदांता हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क सोनोग्राफी शिविर का आयोजन भी किया गया. हॉस्पिटल निदेशक देवेंद्र सैन ने बताया कि शहर व आसपास की 52 महिलाओं ने इस शिविर का लाभ लिया. शिविर में सोनोग्राफी स्पेशलिस्ट जे.पी. मिर्धा द्वारा की गई. सेन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए दूर जाना पड़ता था,लेकिन अब यह सुविधा मूंडवा में भी है. साथ ही देवेंद्र सैन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत श्री वेदांता अस्पताल में हर माह की 9 तारीख को महिलाओं की सोनोग्राफी निशुल्क की जायेगी.

सुनिल पंवार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान सुभाष कंदोई ,शांति इलेक्ट्रॉनिक के बसंत सेन, देवेंद्र सैन, सुनिल पंवार, मिथिलेश सिखवाल, संजय कंदोई सहित अस्पताल स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहें.

Reporter - Damodar Inaniya

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news