खींवसर का विकास हो लेकिन युवाओं, अन्नदाताओं के हितों का ध्यान रखा जाए- धनंजय सिंह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1265594

खींवसर का विकास हो लेकिन युवाओं, अन्नदाताओं के हितों का ध्यान रखा जाए- धनंजय सिंह

भाजपा नेता धनंजय सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खींवसर क्षेत्र के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत करवाया.

खींवसर का विकास हो लेकिन युवाओं, अन्नदाताओं के हितों का ध्यान रखा जाए- धनंजय सिंह

Khinvsar: नागौर जिले का खींवसर में विकास के नाम पर नए- नए औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा रही है, लेकिन जब तक इन इकाईयों में युवाओं को रोजगार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी, तब तक क्षेत्र के विकास की उम्मीद लगाना बेईमानी होगी. यह कहना भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर का है. 

भाजपा नेता धनंजय सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खींवसर क्षेत्र के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत करवाया. नेता धनंजय सिंह ने कहा  कि हाल ही में खींवसर में सीमेंट का प्लांट स्थापित किया जा रहा है, इसके लिए सभी सरकारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है. 

सीमेंट प्लांट की स्थापना को लेकर कई किसानों की जमीन को भी अधिग्रहित किया गया है. किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर किसानों से यह जमीन ले ली गई. ऐसे में अब किसानों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं रहेगा. ऐसा विकास तब तक सार्थक नहीं है, जब तक क्षेत्र के लोगों का विकास न हो. कंपनियों को स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए और किसानों को उनकी जमीन के उचित मूल्य भी दिया जाए. 

विकास के साथ-साथ रखें पर्यावरण का ध्यान
क्षेत्र में जमीनी भंडार अनेकों खनिज पदार्थों से भरा हुआ है. खनिज भंडार को निकालने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनिया अपनी इकाईयां लगा रही हैं. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाए. सरकार पर्यावरण के सभी मानकों का इन नई कंपनियों से सख्ती से पालना कार्यवाएं न की सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर इतिश्री कर लें. इनसे जितना ज्यादा हो सके पौधरोपण करवाएं. स्थानीय लोगों को मिले रोजगार के अवसर और जमीन का सम्मानजनक मुआवजा मिले. 

यह भी पढ़ेंः आखिर राजमाता गायत्री देवी ने क्यों छोड़ी थी राजनीति, जानें इंदिरा गांधी से मनमुटाव की वजह?

भाजपा नेता धनंजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास होना आवश्यक है. साथ हीं, इस विकास में स्थानीय लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करना भी आवश्यक है. खींवसर ने मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली औद्योगिक इकाईयों में रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए. साथ हीं, किसानों को भी उनकी जमीन का सम्मानजनक मुआवजा भी दिया जाए. 

Reporter- Damodar Inaniya

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news