डेगाना: महादेव प्रीमियर लीग का हुआ समापन, फाइनल मुकाबले में जीती बीसीसी बोरावड़
Advertisement

डेगाना: महादेव प्रीमियर लीग का हुआ समापन, फाइनल मुकाबले में जीती बीसीसी बोरावड़

Degana News: नागौर के डेगाना में महादेव प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीसीसी बोरावड़ टीम ने जोधपुरी साफा शेरवानी को हराया. वहीं, विजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई. 

 डेगाना: महादेव प्रीमियर लीग का हुआ समापन, फाइनल मुकाबले में जीती बीसीसी बोरावड़

Degana News, Nagaur: नागौर जिले के डेगाना तहसील के ग्राम किरोदा में चल रही दस दिवसीय महादेव प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीसीसी बोरावड़ टीम ने जोधपुरी साफा शेरवानी को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए जोधपुरी साफा शेरवानी टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 48 रन ही बना सक, जिसका पीछा करते हुए बीसीसी बोरावड़ टीम ने मात्र 2 ओवरों में ही बिना विकेट खोए जीत दर्ज कर ली. 

प्रीमियर लीग में रामसरी के डैनी रामसरी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 
प्रतियोगिता में जोधपुरी साफा शेरवानी टीम के स्टार ऑलराउंडर बल्लेबाज डैनी रामसरी को मैन ऑफ द सीरीज से चुना गया. विजेता टीम बीसीसी बोरावड़ को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई. 

वहीं, उप विजेता टीम को 21000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई. मुख्यातिथि सरपंच मानवेन्द्र गंवलिया ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन खेल के साथ-साथ गौसेवा करना भी मनुष्य का पहला धर्म है. राजापुरा सरपंच जेठा राम ने कहा कि खेल को आपसी प्रेम-भाईचारे से खेलना चाहिए. इस खेल से आपको भरपूर एनर्जी, फ्रेश एयर और फ्रेंडली कम्पटीशन मिलता है. 

क्रिकेट के मैदान पर आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से काम करना पड़ता है, जिस वजह से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिसे खिलाड़ियों को संतुलन, गति और फुर्ती बढ़ती है. आयोजनकर्ता ओमप्रकाश चोयल ने कहा कि खेल खेलने से आपसी भाईचारा कायम रहता है. 

यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji Birthday: बाबा श्याम का जन्मदिन आज, देश-विदेश के फूलों से सजा मंदिर, उमड़ी भक्तों की भीड़

खेल शारीरिक और क्रियात्मक विकास को बढ़ावा देता है. इस दौरान मकराना प्रधान प्रतिनिधि अजय भींचर,आयोजनकर्ता ओमप्रकाश चोयल, सरपंच मानवेंद्र, सरपंच जेठा राम, चुवा सरपंच गोकुल राम दिवराया, टीकमचंद शर्मा, मुकेश धेरु, मुकेश गोदारा, मेघराज रोज, हरीश गुगड़वाल, छोटूराम गुगड़वाल, हरीश जाखड़ सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे. 

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news