Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के रण का पहला मुकाबला,सीएम सहित BJP के नेता इस वक्त देंगे मत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2210389

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के रण का पहला मुकाबला,सीएम सहित BJP के नेता इस वक्त देंगे मत

Lok Sabha Chunav 2024:सीएम शर्मा सुबह 7.30 बजे जगतपुरा स्थित नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में मतदान करेंगे.उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रात:9 बजे मतदान करेंगी.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:सीएम शर्मा सुबह 7.30 बजे जगतपुरा स्थित नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में मतदान करेंगे.उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रात:9 बजे मतदान करेंगी.मंत्री राज्यवर्धन​ सिंह राठौड टैगोर पब्लिक ​स्कूल में प्रात: 8 बजे बूथ नंबर 264 में मतदान करेंगे.

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा अजमेर रोड डीसीएम स्थित लिटिल विंग्स स्कूल में बूथ नंबर 326 पर सुबह 7 बजे.वहीं कालीचरण सराफ आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में बूथ नंबर 124 में प्रात: 8 बजे मतदान करेंगे.

शहर के हवामहलविधायक बालमुकुंद आचार्य  प्रात : 7 बजे हाथोज बालाजी मंदिर ​के नजदीक स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल में बूथ संख्या 130 में मतदान करेंगे.जयपुर सांसद रामचरण बोहरा प्रातः 9 बजे राजकीय बालिका विद्यालय दुर्गापुरा में बूथ नंबर 123 पर मतदान करेंगे.

तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ अलवर शहर स्थित ब्रिकी कर कार्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सुबह 10 बजे श्याम नगर स्थित मॉयआन स्कूल में मतदान करेंगे.

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सुबह 9 बजे विवेक विहार स्थित सेंड ड्यूंस स्कूल में मतदान करेंगे.जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा प्रात: 9 बजे गणगौरी बाजार चौगान स्टेडियम ​स्थित आदर्श ​बालिका विद्यालय में मतदान करेगी.

वहीं दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 में जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा महिला महाविद्यालय में बूथ संख्या 179 में प्रात: 10 बजे मतदान करेंगे.

सीकर से भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सुबह 7:30 बजे बूथ नंबर 219 पिपराली स्थित वालाना जोहड़ा की सरकारी स्कूल में मतदान करेंगे.खंडेला विधायक सुभाष मील सौथलिया ग्राम में बूथ नंबर 182 पर सुबह 7:30 बजे.नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा नागौर की रतन बहन स्कूल में प्रात: 7.30 बजे मतदान करेंगी.

चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया बूथ संख्या 255 तारा नगर विधानसभा के जयपुरिया रवालमा में वोट डालेंगे.बीकानेर प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल किस्मीदेसर स्थित राजकीय विद्यालय.गंगानगर से प्रत्याशी प्रियंका बैलान अनूपगढ के वार्ड नंबर 8 वेयर हाउस के पास स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,44.72 लाख मतदाता करेंगे वोट

Trending news