Sikar Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: सीकर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर भरोसा जताया है, तो वहीं, INDIA की ओर से सीपीएम नेता अमरा राम को मौदान में उतारा गया है. अब देखना ये है, कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है? फिलहाल इंडिया गठबंधन के अमराराम 54921 वोट से आगे हैं.
Trending Photos
Sikar Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट जाट बहुल है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन 2014 की मोदी लहर में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई और अब तक भारतीय जनता पार्टी के खाते में है. बीजेपी ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर भरोसा जताया है, तो वहीं, राजस्थान में INDIA की ओर से सीपीएम नेता अमरा राम को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि 4 जून को चुनावों के रिजल्ट सामने आएंगे, जिसके बाद ये साफ हो जाएगा, कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा? फिलहाल इंडिया गठबंधन के अमराराम 54921 वोट से आगे हैं. अब तक अमराराम को 527541 वोट मिले. वहीं, भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 472620 को मिले
सीकर शहर शेखावाटी के नाम से जाना जाता है. सीकर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - लछमनगढ़, धोद (एससी), सीकर, दांतारामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्री माधोपुर और चौमू. सीकर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां पर कई हवेलियां हैं.
सीकर के उत्तर में झुंझुनू, उत्तर-पश्चिम में चूरू, दक्षिण-पश्चिम में नागौर और दक्षिण-पूर्व में जयपुर जिले हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी का 78.43 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 21.57 प्रतिशत शहरी क्षेत्र में रहता है. कुल आबादी का 15.26 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग हैं और 3.37 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के.
बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीकर सीट में बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 772104 वोट मिले थे. सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महारिया को 297156 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, सुभाष महारिया को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 474948 वोट मिले थे.