Rajasthan Lok Sabha Election 2024:राजस्थान के परबतसर में भाजपा का विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनआयोजित हुआ.वहीं केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपए के कर्ज छोड़कर चली गई.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:राजस्थान के परबतसर में भाजपा का विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनआयोजित हुआ.कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, नागौर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे.
किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं राष्ट्र के हित का चुनाव है और अबकी बार मोदी के गारंटी योजना के साथ 400 पार करना है. वहीं केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपए के कर्ज छोड़कर चली गई.
जो पैसा केन्द्र से पानी के लिए आया उसके लुण, मिर्च , मोबाइल बांट ,दिए राजस्थान मे अब डबल इंजन की सरकार है और राजस्थान की पूरी 25 सीटें मोदी जी जिताने का आह्वान किया.
कार्यकर्ताओं का जोश,
भाजपा की विजय का घोष ! #नागौर_लोकसभा_क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ज्योति मिर्धा जी के साथ मकराना में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रचंड वोटों से विजय का संकल्प लिया और… pic.twitter.com/7Yy4Goi22U— Kanhaiya Lal Choudhary (मोदी का परिवार) (@OnlineKanhaiya) March 22, 2024
भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा पिछले बार तो आपका कैंडिडेट भी डेपूटेशन पर आया उसमें परबतसर विधानसभा से 40 हजार मतों से जीताया इस बार तो अब तो पार्टी से है.
कांग्रेस तो नागौर से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे वो कन्फ्यूज में चल रहे ज्योति मिर्धा ने कहा यह चुनाव भी मेरा नहीं मोदी जी का है और नागौर में विकास के कोई भी काम नहीं रूकेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.