Lok Sabha Elections 2024:चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूकत,शहर में निकाली गई पैदल मार्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2182081

Lok Sabha Elections 2024:चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूकत,शहर में निकाली गई पैदल मार्च

Lok Sabha Elections 2024:आगामी लोकसभा चुनाव के तहत शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदाताओं को भय मुक्त मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर आज प्रतापगढ़ में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया .

Pratapgarh news

Lok Sabha Elections 2024:आगामी लोकसभा चुनाव के तहत शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदाताओं को भय मुक्त मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर आज प्रतापगढ़ में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया .

भय मुक्त मतदान के लिए प्रेरित
एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में निकाले गए इस पैदल मार्च में मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई.मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए.

एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसको लेकर आज सूरजपोल चौराहे से पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया .

पुलिस द्वारा पैदल मार्च
शहर के विभिन्न इलाकों से होकर निकले इस पैदल मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, कोतवाली थाना प्रभारी तेजकरण चारण सहित कई पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए. 

तत्काल कानूनी कार्रवाई
इस दौरान एसपी लक्ष्मण दास ने लोगों से अपील की की आगामी लोकसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में निर्भीक होकर मतदान करें .कोई भी व्यक्ति उन्हें प्रलोभन देता है या धमकाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने मतदाताओं से अपील की की सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की उत्तेजक पोस्ट या कमेंट्स नहीं करें ऐसी पोस्ट या कमेंट जिससे माहौल खराब होता है पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:BSF के DG नितिन अग्रवाल ने किया जैसलमेर के सीमा क्षेत्र का दौरा,सीमा सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों का लिया जायजा

यह भी पढ़ें:मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने CM भजनलाल शर्मा का किया नामकरण, बोले- सीएम का नाम पंडित भजनलाल गुर्जर

यह भी पढ़ें:भाजपा किसान मोर्चा का टारगेट क्या हो पाएगा पूरा? लाभार्थी सम्मेलन 10 दिन में 25 में से 4 लोकसभा क्षेत्रों तक ही पहुंचा

Trending news