Govind Singh Dotasara on Petrol - diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के बाद विपक्षी दलों का इस पर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र और राज्य सरकार पर इसे लेकर हमला बोला है.
Trending Photos
Govind Singh Dotasara on Petrol - diesel price: गुरूवार को डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश सहित देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने की घोषणी की है. इसके साथ विपक्षी दलों का इस पर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र और राज्य सरकार पर इसे लेकर हमला बोला है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि, यह घोषणा ऊंट के मुह में जीरा साबित हुई है, विधानसभा चुनाव के समय इन्होंने कहा था कि सरकार बनने पर हरियाणा जितने दामों पर प्रदेश में देंगे पेट्रोल-डीजल के दामों में कटैती की जाएगी, लेकिन दाम कम करने के बाद भी आज राजस्थान में हरियाणा से 10 रुपए ज्यादा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.
यह भी पढ़ें ः इलेक्टोरल बॉन्ड पर पूर्व सीएम गहलोत ने साधा निशाना, कहा- BJP के जरिए मचाई गई लूट आई देश के सामने
pcc चीफ ने मीडिया से रू बरू होते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी फेल हुई है, पीएम मोदी का वादा एक बार फिर जुमला साबित हुआ है, गौरतलब है कि गुरुवार शाम को केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ईंधन की कीमतों में राहत का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने ₹2 प्रति लीटर की दर से ईंधन पर कीमतों को कम किया है तो वहीं राज्य सरकार ने भी वैट में दो फीसदी की राहत दी है. इस राहत के बाद जयपुर में पेट्रोल करीब 3.60 रुपए सस्ता हुआ है तो वहीं, डीजल करीब 3.40 की राहत के बाद शुक्रवार सुबह से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2024 : 'बाप'-कांग्रेस गठबंधन पर शाम तक तस्वीर होगी साफ, MP-गुजरात की सीटों पर फंसी बात