Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जालोर में शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों को बुजगों, युवाओं, महिलाओं सहित मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जालोर में शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों को बुजगों, युवाओं, महिलाओं सहित मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया.
लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान पिता, पुत्र व पौत्री ने एक साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान के उपरांत उन्होंने सेल्फी स्टेण्ड पर सेल्फी लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का संदेश दिया.
निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए किए गए नवाचार के तहत 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर हैप्पी आवर्स यानि सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले प्रथम 25 फर्स्ट टाइम वोटर्स को तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जालोर विधानसभा में खिरणी बाव, ब्रह्मपुरी निवासी फर्स्ट टाइम वोटर प्रियांशु दवे पुत्र प्रवीण कुमार दवे ने प्रथम बार मतदान किया जिस पर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रियांशु दवे ने प्रमाण पत्र के साथ सेल्फी ली तथा कहा कि मैंने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला तथा वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है।
जालोर विधानसभा के केशवना ग्राम में भाग संख्या 167 के मतदान केन्द्र पर नवविवाहित दुल्हन प्रियंका ने अपने पीहर आकर मतदान किया. इसी प्रकार बागोड़ा की कुका ग्राम पंचायत के मेडा ब्राह्मणन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 95 तथा आहोर विधानसभा के सनवाड़ा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 111 पर नवविवाहित दंपति ने मतदान कर लोकतंत्र में वोट की महत्व बताया. दूल्हा-दूल्हन की पोशाक में सजी इन जोड़ियों को देखकर लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को प्रशंसनीय बताया.
प्रवासी मतदाताओं ने जालोर पहुंचकर किया मतदान
जालोर जिले के प्रवासी मतदाताओं ने जालोर जिले में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। प्रवासी विनोद जैन ने अपने गृह क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया तथा अन्य मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही.