Lok Sabha chunav 2024 : अमित शाह बोले - भूपेंद्र यादव का हिसाब बनियों से भी पक्का, क्षेत्र में करवाएंगे भरपूर विकास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2202768

Lok Sabha chunav 2024 : अमित शाह बोले - भूपेंद्र यादव का हिसाब बनियों से भी पक्का, क्षेत्र में करवाएंगे भरपूर विकास

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अलवर में कहा, कि अगर भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) जीतेंगे, तो अलवर में भरपूर विकास होगा.

 

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Elections 2024, Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अलवर में आयोजित जनसभा में हुंकार भरते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि 40 सालों से कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन को लटकाए रखा, लेकिन PM नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद, जवानों की आवाज सुनी गई, और वन रैंक-वन पेंशन का समाधान हुआ. उन्होंने कहा, कि अगर आपने भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को जिताया, तो अलवर में भरपूर विकास होगा.

भूपेंद्र यादव का हिसाब बनियों से भी पक्का

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, कि नामांकन भरने से पहले जब मैंने भूपेंद्र यादव को शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया, तो उन्होंने मुझसे कहा, कि खैरथल का विकास होगा, तभी मैं नामांकन भरूंगा. वैसे तो भूपेंद्र यादव, यादव हैं, लेकिन इनका हिसाब में बनियों से भी पक्के हैं. शाह ने कहा, कि अगर भूपेंद्र यादव अलवर से सांसद बनते हैं, तो पूरा क्षेत्र में हरियाली से भर जाएगा.

जल्द पूरा होगा ERCP का काम 

गृह मंत्री शाह ने कहा, कि राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत है. मैं आपसे वादा करता हूं, कि ERCP को हम जल्द पूरा करेंगें. जिससे 500 साल की किल्लत समाप्त हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी इस परियोजना का विरोध करती है. लेकिन, मैं आपसे वादा करता हूं, कि अलवर को इस प्रोजेक्ट से पानी मिलेगा. अलवर के हर गांव-ढ़ाणी में पानी में पहुंचेगा. कांग्रेस ने OBC के साथ हमेशा अत्याचार किया है. इन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दब कर रखा. देश के प्रधानमंत्री OBC समुदाय से आते हैं, और आज देश में 27 OBC मंत्री नेत्रत्व कर रहे हैं.

बेटा बचाओ-पीएम बनाओ- शाह

अमित शाह ने कहा, कि राहुल गांधी ऐसा यान है, जिसे 20 बार लॉन्च किया, और वो हर बार फेल हुए. भारतीय जनता पार्टी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को नारा दिया. लेकिन, कांग्रेस का नारा है, बेटा बचाओ-पीएम बनाओ.

दलित-आदिवासियों को किया गुमराह- शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा, कि कांग्रेस दलित-आदिवासियों में गलत प्रचार कर रही है. वो कहते हैं, कि भाजपा देश से आरक्षण खत्म कर देगी. ऐसे कभी नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी ना आरक्षण समाप्त करेंगी, ना आरक्षण खत्म करने देगी. पीएम मोदी खुद आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं. 

Trending news