Lok Sabha Chunav 2024:2 दिन बाद चुनावी उम्मीदवारों की तस्वीर होगी साफ,जानें कितने प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2191788

Lok Sabha Chunav 2024:2 दिन बाद चुनावी उम्मीदवारों की तस्वीर होगी साफ,जानें कितने प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

Lok Sabha Chunav 2024:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान नामांकन प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये थे, उनकी संवीक्षा की गई. 

Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान नामांकन प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये थे, उनकी संवीक्षा की गई. 

17 प्रत्याशियों के नामांकन सही
संवीक्षा के बाद जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए है. अब दोनो ही दलों ने भी अपने अपने प्रयास शुरू कर दिए है कि वो अपने पक्ष में कुछ प्रत्याशियों के नाम वापसी करवा सके. आठ अप्रेल को दोपहर तीन बजे के बाद चुनावी समर के मैदान में कितने प्रत्याशी बचेगें वो तय हो जाएगा. 

फिलहाल कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य दलों एवं निर्दलीय को मिलाकर 17 प्रत्याशी मैदान में है.नाम वापसी के बाद तय होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे. 

इनके नामांकन सही
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से करण सिंह उचियारड़ा, भारतीय जनता पार्टी से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बहुजन समाज पार्टी से मंजू मेघवाल, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों में आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अणदाराम उर्फ आनंद चौहान, राइट टू रिकॉल पार्टी से पप्पु दान, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से भोम सिंह, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से राम दयाल बिश्नोई, दलित क्रांति दल से शहनाज बानों, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से सत्यनारायण तथा अन्य अभ्यर्थी के रूप में नरेश कंडारा निर्दलीय, पवन कुमार निर्दलीय, पुना राम निर्दलीय, लिखमा राम निर्दलीय, विशेक विश्नोई निर्दलीय, शिवा राम निर्दलीय, सुनिल भंडारी निर्दलीय एवं सुनील कुमार पारीक निर्दलीय के नामांकन सही पाये गए.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:JJM घोटाले में ED की एंट्री से होंगे बड़े खुलासे,PHED ने ED को सौंपी रिपोर्ट

Trending news