Jhalawar Baran Lok Sabha chunav Results: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की जीत तय, वसुंधरा राजे ने छोंक दी थी पूरी ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2278698

Jhalawar Baran Lok Sabha chunav Results: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की जीत तय, वसुंधरा राजे ने छोंक दी थी पूरी ताकत

Jhalawar Baran Lok Sabha chunav Results: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है.  वसुंधरा राजे ने उनको जीताने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.

Jhalawar Baran Lok Sabha chunav Results: झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की जीत तय,  वसुंधरा राजे ने छोंक दी थी पूरी ताकत

Jhalawar Baran Lok Sabha chunav Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर सीट पर मंजू शर्मा की जीत हो गई है. वहीं बारां झालावाड़ सीट की बात करें तो इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है. दुष्यंत सिंह की जीत के लिए वसुंधरा राजे ने पूरी ताकत छोंक दी थी.

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट परिणाम ताजा अपडेट

अभी तक दुष्यंत सिंह  को 607145 वोट मिले

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन  को 3,59,517 वोट मिले

भाजपा के दुष्यंत सिंह 2,47,628 वोट से आगे 

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार उर्मिला जैन भाया को उम्मीदवार बनाया. तो, बीजेपी ने दुष्यंत सिंह को इस सीट पर मैदान में उतारा. बता दें, कि इस सीट पर वर्तमान में दुष्यंत सिंह ही सांसद हैं. 

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट चुनावी समीकरण

बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां सीट में बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 887400 वोट मिले थे. दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को  453928 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, प्रमोद शर्मा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 433472 वोट मिले थे.

Trending news