Churu Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून का आएंगे. चूरू सीट पर बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया क्या कांग्रेस के राहुल कस्वां को कड़ी चुनौती दे पाएंगे या नहीं? रुझानों में राहुल कस्वां ने बढ़त बना रखी है.
Trending Photos
Churu Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. चूरू सीट पर बीजेपी ने देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia)को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट राहुल कस्वां (Rahul Kaswan)को प्रत्याशी बनाया. वर्तमान में इस सीट पर राहुल कस्वां ही सांसद हैं. रुझानों में राहुल कस्वां ने बढ़त बना रखी है.
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58,597 वोट मिले थे. ऐसे में जीत का अंतर 25.2 % रहा था.
पुरुष मतदाता करीब 10,61,834
महिला मतदाताओं करीब 9,57,265 है.
2019 में चूरू सीट पर मतदान प्रतिशत-66%
राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर चूरू लोकसभा क्षेत्र बना है. 8 विधानसभा सीटें इसमें शामिल है.चूरू जिले की 6-सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ शामिल हैं. वहीं 2 सीट-नोहर और भादरा हनुमानगढ़ जिले की शामिल हैं. चूरू लोकसभा सीट पर राहुल कस्वां बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. हालांकि नतीजे आने को बाद ही चूरू सीट की स्थिति साफ हो पाएगी.