Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: भतरपुर से रामस्वरू कोली या संजना जाटव कौन बनेगा गेम चेंजर?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276786

Bharatpur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: भतरपुर से रामस्वरू कोली या संजना जाटव कौन बनेगा गेम चेंजर?

Bharatpur Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. ऐसे में देखना होगा कि भरतपुर से रामस्वरूप कोली की जीत होती है या संजना जाटव जीतेंगी?  फिलहाल शुरुआती रुझानों में संजना जाटव आगे चल रही हैं.

Bharatpur lok sabha chunav results 2024

Bharatpur Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. भरतपुर सीट से बीजेपी ने  रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से संजना जाटव को प्रत्याशी घोषित किया. वर्तमान में इस सीट से रंजीता कोली सांसद है. जो कि फिलहाल शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं.

भरतपुर सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत (Bharatpur Lok sabha chunav result 2024)

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली को 707992 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 389593 वोट मिल थे. ऐसे में जीत का करीब 27.7 %  रहा था.

भरतपुर सीट पर वोर्टर्स

पुरुष मतदाता करीब 1041375

महिला मतदाता करीब 902408

2019 में भरतपुर सीट पर मतदान प्रतिशत-58.81%

भरतपुर सीट का चुनावी समीकरण 

भरतपुर सीट की बात करें तो इस सीट पर 2014 और  2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने 2009 में रतन सिंह जाटव को टिकट दिया था जिनकी जीत हुई थी.भरतपुर सीट की बात करें इस सीट पर बीजेपी उम्मदीवार कांग्रेस उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. हालांकि चुनाव के नतीजे आने के बाद ही इस सीट की स्थिति साफ हो पाएगी.

Trending news