Alwar Lok Sabha Election Results 2024: अलवर सीट पर भूपेंद्र यादव ने मारी बाजी, ललित यादव के हाथ रह गए खाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2202955

Alwar Lok Sabha Election Results 2024: अलवर सीट पर भूपेंद्र यादव ने मारी बाजी, ललित यादव के हाथ रह गए खाली

Alwar Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan : अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ललित यादव (Lalit Yadav) को भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से हार झेलनी पड़ी है. 

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Alwar Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को जीत मिली है, और कांग्रेस के ललित यादव (Lalit Yadav) को हार.  बता दें, आज (4 जून 2024) को चुनाव आयोग ने लोकसभा परिणाम घोषित किए, जिसमें भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जीत हुई.

 

कांग्रेस को मिली थी करारी हार

अगर पिछले दो राजस्थान लोकसभा चुनावों की बात करें, तो इसमें बीजेपी का दबदबार रहा है. यहां दोनों ही चुनावों में NDA गठबंधन ने 25 की 25 सीटों पर कब्जा किया, तो कांग्रेस को 2014 और 2019 के चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी. 

2019 के चुनाव में ऐसा था समीकरण

बता दें, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 760201 वोट मिले थे. बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार भंवर जितेंद्र सिंह को 329971 वोटों से मात दी थी.  जानकारी के अनुसार, भंवर जितेंद्र सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 430230 वोट मिले थे.

अलवर में वोटों का समीकरण

महिला मतदाता - 886026

पुरुष मतदाता - 1002488

कुल वोट - 1888524

कौन हैं ललित यादव और भूपेंद्र यादव

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव मुंडावर से विधायक हैं. उन्होंने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में 50 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी. बताया जा रहा है, कि ललित यादव की क्षेत्र में फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है. वहीं, भूपेंद्र यादव राजस्थान BJP का बड़ा नाम हैं. बता दें, कि भूपेंद्र यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं, लेकिन राजस्थान के अजमेर से उन्हेंने शिक्षा प्राप्त की, 

Trending news