सांगोद: प्रधान की अपील, खेती को लेकर किसानों को करें जागरूक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306726

सांगोद: प्रधान की अपील, खेती को लेकर किसानों को करें जागरूक

कोटा की सांगोद विधानसभा राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. 

बैठक को संबोधित करते प्रधान जयवीर सिंह

Kota: जिले की सांगोद विधानसभा में उन्नत तकनीकी खेती को लेकर किसानों को करे जागरूक करने की प्रधान ने की अपील की है. सांगोद पंचायत समिति सभागार भवन से राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि प्रधान जयवीर सिंह व कृषि विभाग के सहायक अधिकारी दीपक कोली समेत अन्य अतिथियों ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण में क्षेत्र के विभिन्न विभागों के कार्मिक, सरपंच एवं किसान प्रतिनिधि शामिल हुए.

प्रशिक्षण में प्रधान जयवीर सिंह ने कहा कि बदलते दौर में किसान भी अपनी फसलों को लेकर जागरूक होने लगे हैं, तकनीकी समय में कई किसान तकनीकों का उपयोग कर खेती कर रहें हैं. सरकार की योजनाएं भी किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है. वंचित किसान भी सरकारी योजनाओं से जुड़े इसके लिए जागरूक किसान अपने-अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी जागरूक करें और अपने अनुभव किसानों से साझा करें. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए सरकार की तारबंदी योजना को लेकर किसानों को जानकारी दी जाये और लंपी बीमारी से बचाव के लिए पशु चिकित्सक से संपर्क करें. प्रशिक्षण में भाजपा नेता महावीर सिंह खरखनाखेड़ी, मंडाप सरपंच रामप्रसाद गुर्जर, उप सरपंच चौथमल सेन राजगढ़, हिंगी से लक्ष्मीनारायण नागर आदि मौजूद रहें.

कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें

यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

Trending news