Kota News: पूरे देश मे आज राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. घर- घर रामज्योति जलाई जा रही है. स्पीकर बिड़ला सोमवार को अचानक एक गरीब बस्ती में पहुंचे और गरीबों की झोंपडी में दीपक बांटे.
Trending Photos
Kota News: पूरे देश मे आज राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. घर- घर रामज्योति जलाई जा रही है, हर घर में आज दीवाली मनाई जा रही है. इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी अलग ही अंदाज में नजर आए. स्पीकर बिड़ला सोमवार को अचानक एक गरीब बस्ती में पहुंचे और गरीबों की झोंपडी में दीपक बांटे. और उनके साथ रामज्योति जलाई. गरीबों के बीच जैसे ही बिड़ला का लवाजमा पहुंचा तो पूरी बस्ती में खुशी की लहर छा गई.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का योगी 707 किमी चलकर पहुंचा अयोध्या! कहा- पूरा देश हो चुका है राममय
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को दीपोत्सव के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आह्वान पर संसदीय क्षेत्र कोटा की कच्ची बस्तियों में राम ज्योति भेंट की. #RamMandirPranPrathistha #Ayodha pic.twitter.com/jsWOavcBgB
— Om Birla (@ombirlakota) January 22, 2024
गरीब परिवारों के बीच स्पीकर बिरला ने पहुंच कर उनकी झोंपड़ियों में राम ज्योति जलाई. वहीं एक पत्थर तोड़ने वाले गरीब मजदूर के यहां स्पीकर बिड़ला ने जब भोजन किया तो उस परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. बिड़ला ने मजदूर के यहां एक रोटी और सब्जी खाई, और चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखकर बिड़ला ने मजदूर परिवार को गैस सिलेंडर दिलवाने की बात भी कही .
वहीं मीडिया से इस पर बात करते हुए स्पीकर बिड़ला ने कहा कि आज पूरा देश दीवाली मना रहा है और हर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर मे रामज्योति जलाई जा रही है. गरीबों के घर भी भलहीं आज अभाव हो लेकिन फिर भी उन्होंने अपने घर रामज्योति जलाई है. हर कोई आज अपनी झोंपड़ी में राम का आगमन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात