सपोटरा: मंत्री रमेश मीणा ने कैला देवी मंदिर ट्रस्ट पर साधा निशाना, बोले- ट्रस्ट बने कमाई का जरिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1346227

सपोटरा: मंत्री रमेश मीणा ने कैला देवी मंदिर ट्रस्ट पर साधा निशाना, बोले- ट्रस्ट बने कमाई का जरिया

करणपुर में ग्रामीणों की कैलादेवी करणपुर सड़क निर्माण की मांग पर मंत्री ने कहा कि कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक सड़क का उद्घाटन कर वाहवाही लूट रही है. 

सपोटरा: मंत्री रमेश मीणा ने कैला देवी मंदिर ट्रस्ट पर साधा निशाना, बोले- ट्रस्ट बने कमाई का जरिया

Sapotra: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कैलादेवी और मदन मोहन मंदिर ट्रस्ट पर निशाना साधा है. करणपुर में ग्रामीणों की कैलादेवी करणपुर सड़क निर्माण की मांग पर मंत्री ने कहा कि कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक सड़क का उद्घाटन कर वाहवाही लूट रही है, जबकि उनका उद्घाटन से कोई सरोकार नहीं है. मंत्री ने कहा कि कैलादेवी ट्रस्ट लूट और कमाई का जरिया बना हुआ है. 

ट्रस्ट के माध्यम से कोई विकास कार्य नहीं किए जाते हैं और न ही कैलादेवी द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को कोई सुविधाएं प्रदान की जाती है. निशुल्क धर्मशाला में भी श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूला जाता है. इतना ही नहीं मदन मोहन जी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक श्रद्धालुओं की सुविधाओं की अवहेलना कर रहे हैं.  

मंत्री ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता कर ट्रस्ट का अधिग्रहण कराने और प्रशासक नियुक्त कराने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे आय-व्यय का ब्यौरा धरातल पर सामने आ सके और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. 

Reporter- Ashish Chaturvedi

करौली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें

झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड

Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता

 

Trending news