Karauli News: राजीव गांधी सेवा केंद्र डाबरा में बाल संरक्षण समिति सदस्यों की भूमिका पर और उनके जिम्मेदारी पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई..
Trending Photos
Karauli: मूविंग अहेड के तहत प्रयत्न संस्था द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र डाबरा में सरपंच पुरुषोत्तम मीणा की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारी पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों और बालकों को बाल अधिकार और बाल संरक्षण के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई.
साथ ही प्रयत्न संस्था के ब्लॉक प्रशिक्षक हीरालाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्यों को बाल अधिकार और बाल सरंक्षण के मुद्दे पर जानकारी देकर दक्ष सक्षम बनाना, अपने क्षेत्र में विशेष देखभाल और सरंक्षण वाले बच्चों के लिए जिम्मेदार सेवा प्रदाताओं को सक्रिय करना और बालमित्र और बाल हितेषी पंचायत बनाने के लिए पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों को जानकारी देकर दक्ष और सक्षम बनाने पर जोर दिया गया.
बता दें कि अशोक कुमार बैरवा ने विशेष देखभाल और संरक्षण वाले बच्चे, विधि से संघर्षरत बच्चे या विधि के संपर्क में आने वाले संभावित बच्चों के सर्वांगीण विकास और सर्वोत्तम हितों की रक्षा के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति और पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन होने की जानकारी दी गई.
इस दौरान समिति के सदस्यों को संस्था पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई. पदाधिकारियों ने बाल संरक्षण और बाल अधिकारों से जुड़े विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया. साथ ही उनसे भी बालकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने और हर संभव सहयोग प्रदान करने के प्रति जागरूक किया गया.
साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि जागरूकता के अभाव में बालको को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसे में बालको को उनके विभिन्न अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, जिससे कि वह इनका लाभ ले सकें साथ ही बालकों को इनके प्रति जागरूक करने की अपील की गई.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः