करौली जिला में पहली बैंक ऑफ बड़ौदा की डिजिटल शाखा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन. पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस होगी डिजिटल बैंकिंग.
Trending Photos
Karauli: करौली जिला मुख्यालय पर पहली बैंक ऑफ बड़ौदा की डिजिटल शाखा का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. बैंक ऑफ बड़ौदा के भरतपुर क्षेत्रीय प्रबंधक शिवराम मीणा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से देशभर में कुल 8 डिजिटल बैंक शाखाएं खोली गई, इनमें एक शाखा जिला करौली जिला मुख्यालय पर गुलाब बाग में खोली गई है. इस डिजिटल बैंकिंग यूनिट का रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया गया.
डिजिटल बैंकिंग पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस होगी. इसका उद्देश्य आमजन को जागरूक कर डिजिटल बैंकिंग से जोड़ना है, यह पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम है. ये बैंकिंग सेवा दो मोड़ पर कार्य करेगी. यह बैंक पूर्व में चल रही अन्य बैंकों की तुलना में बिल्कुल अलग और नई अवधारणा के साथ है, इसके तहत इस बैंक में कोई भी नकदी संबंधी काउंटर नहीं है, सभी प्रकार के कार्य डिजिटल मोड पर ही होंगे.
बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सुधांशु शेखर उप महाप्रबंधक एवं उपअंचल प्रमुख, शाखा प्रबंधक सहित अन्य लोग शामिल हुए. शाखा प्रबंधक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 75 जिला मुख्यालयों पर 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन किया.
राजस्थान में करौली, कोटा, बूंदी और भीलवाड़ा में ब्रांच का उद्घाटन हुआ है. इस बैंक में दो मुख्य जोन होंगे, जिसमें एक सेल्फ बैंकिंग जोन होगा तथा दूसरा असिस्ट बैंकिंग जोन होगा. सेल्फ बैंकिंग जोन में ग्राहक बिना किसी अधिकारी की सहायता के अपना बैंकिंग कार्य पूर्ण कर सकेंगे, जबकि असिस्ट बैंकिंग जोन में ग्राहक को बैंक द्वारा स्टाफ द्वारा मार्गदर्शन मिल सकेगा. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए यहां पर कुल 6 टैबलेट, 2 एटीएम मशीन, एक नकदी जमा करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित मशीन, एक पास बुक प्रिंट मशीन लगाई गई है.
Reporter - Ashish Chaturvedi
खबरें और भी हैं...
PM Modi diary page viral: पीएम मोदी की डायरी का पन्ना हो रहा वायरल, छुपा हुआ राज आ गया सामने
राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम