उदयपुर मामले में शांति समिति की बैठक, सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237654

उदयपुर मामले में शांति समिति की बैठक, सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की अपील

उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के लिए लगातार जुटा हुआ है. सांप्रदायिक सौहार्द और अमन चैन कायम रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. 

शांति समिति की बैठक

Karauli: उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के लिए लगातार जुटा हुआ है. सांप्रदायिक सौहार्द और अमन चैन कायम रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. 

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सदस्यों से सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, किसी भी प्रकार की संवेदनशील फोटो-वीडियो शेयर नहीं करने, अमन चैन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने समिति सदस्यों से कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की है. 

इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से साझा करने की भी अपील की है. साथ ही आपसी सद्भाव कायम करने में प्रशासन के सहयोग की अपील की है. साथ ही उन्होंने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि उदयपुर हत्याकांड के वीडियो फोटो सहित अन्य संवेदनशील वीडियो फोटो को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर भेजने से बचें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

बैठक के दौरान समिति सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए अभियान चलाने, नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने जिले वासियों को धैर्य बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. इस दौरान एडीएम परशुराम मीणा, एसडीएम अमित वर्मा, डीएसपी मनराज मीणा, सीईओ जिला परिषद महावीर नायक और शांति समिति सदस्य मौजूद रहे.

Reporter: Ashish Chaturvedi

ये भी पढ़ें- 

उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान

उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news