करौली: पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, झूलते तार और जॉब कार्ड नहीं बनाने का मुद्दा छाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387215

करौली: पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, झूलते तार और जॉब कार्ड नहीं बनाने का मुद्दा छाया

सपोटरा उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की देख-रेख और सरपंचों की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई.

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

Karauli: सपोटरा उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की देख-रेख और सरपंचों की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें बिजली के ढ़ीले और झूलते तारों को दुरुस्त कराने के साथ जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने और अतिक्रमण नहीं हटाने के मुद्दे उठाए गए. 

यह भी पढे़ं- 8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

ग्राम पंचायत जोड़ली में सरपंच कोली देवी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बैरवा बस्ती में ट्रांसफार्मर नहीं लगने से परेशानी, चौड़ागांव औषधालय भवन का पट्टा नहीं देने, कुड़गांव में एनएच 23 सड़क मार्ग पर थाने के पास गलत तरीके से बनाए गए नाला निर्माण से पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर फैले कीचड़-पानी से परेशानी, कुड़गांव से मकनपुर रोड़ पर कीचड़ पसरने, सीएचसी में डिलेवरी वार्ड में गंदगी के साथ प्रसूताओं को बिना जांच के रेफर करने, जीरोता में जांगिड़ मोहल्ले और झोंपड़ा बस्ती के नलकूप में सिंगल फेज मोटर नहीं ड़ालने से किल्लत, निभैरा में जॉब कार्ड नहीं बनने, गज्जूपुरा में सपोटरा-टटवाड़ा रोड़ के खावदा गांव पर नाला निर्माण नहीं होने से परेशानी, टटवाड़ा से गज्जूपुरा सड़क मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढ़ों से परेशानी और खेतों में झूलते तारों की समस्या, बालौती और मीणा डोंगरी में ढ़ीले तारों से दुर्घटना, बालौती और सपोटरा सड़क मार्ग और बैरवा मोहल्ले में सड़क पर अतिक्रमण, अमरवाड़ में पंचायत सहायक को तीन माह से मानदेय नहीं देने और जॉब कार्ड नही बनाने, हरिया का मंदिर में जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, गोठरा में पीएम आवास की तीसरी किश्त देने, खराब हैंडपंप और बिजली के झूलते तारों से परेशानी, औड़च में जॉब कार्ड बनाने, कालागुड़ा में गोपालपुरा और गोरेहार में बिजली के झूलते तारों से दुर्घटना का अंदेशा, सिमिर और बूकना में पीएम आवास की किश्त दिलाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, ईनायती में चिरंजीवी बीमा में तीन रजिस्ट्रेशन और पीएम आवास की किश्त दिलाने की शिकायतों का निस्तारण किया गया. 

साथ ही इसी प्रकार ग्राम पंचायत दौलतपुरा में सरपंच चंदरी देवी को कालागुड़ा से दौलतपुरा सड़क मार्ग पर ड़ामरीकरण कराने, पंचायत में बिजली लगवाने, सौर ऊर्जा प्लांट ठीक कराने, एनीकट बनवाने, सोलर प्लांट लगाने, पीएचसी दौलतपुरा और नैनियाकी की मरम्मत कराने और पंचायत में मोबाईल नेटवर्क चालू करने की गुजारिश की गई. जनसुनवाई में अधिकांश पंचायतों में जॉब कार्ड बनाने, पट्टा जारी करने, पीएम आवास की किश्त जारी करने की कार्यवाही का निस्तारण किया गया, लेकिन अतिक्रमण, बिजली के झूलते तारों की दुरुस्ती आदि के मुद्दे लटके रहें. जनसुनवाई के लिए विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा, नायब तहसीलदार यादराम धाकड़, मंडरायल बीडीओ आदेश मीणा, सीबीईओ हरिकेश मीणा, बीसीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर, बीएसओ अमृतलाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने पर्यवेक्षण किया. 

Reporter: Ashish Chaturvedi

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Gold-Silver Price Update: ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, दिवाली से पहले खरीद लें सोना-चांदी, बढ़ने लगे हैं दाम

रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..

Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती

Trending news