Karauli News: करौली क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ . बारिश से नदी नालों व बांध में पानी की आवक हो रही है . शनिवार को एक बार फिर अलसुबह से बारिश की शुरुआत हुई.
Trending Photos
Karauli News: करौली क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ . बारिश से नदी नालों व बांध में पानी की आवक हो रही है . वहीं कई निचले इलाकों में पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . जिला प्रशासन जलभराव वाले स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं .
यह भी पढ़ें- Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप
वहीं जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर को थम गया लेकिन शनिवार को एक बार फिर अलसुबह से बारिश की शुरुआत हुई. झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को राहत मिली है . शहर के कई निचले स्थानों पर पानी जमा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
वहीं प्रशासन भी जलभराव वाले स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं . जिला प्रशासन के जरिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लोगों से भी जलभराव की सूचना देने व बारिश के कारण नदी नालों में आ रहे थे .उफान से भी दूर रहने की अपील की है. शुक्रवार को मामचारी बांध ओवरफ्लो हो गया . बांध पर 4 इंच की चादर चली वही अब पांचना बांध में भी लगातार पानी की आवक जारी है.
पांचना बांध में कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले 257.55 मीटर पानी की आवक सुबह 9 बजे तक दर्ज की गई है . पांचना बांध में पानी की आवक लगातार जारी है . पानी की आवक लगातार होने पर पांचना बांध के गेट खोले जा सकते हैं. प्रशाशन ने पांचना बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में लोगों से सावचेत रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौनसा जिला किस संभाग में गया