karauli: रंगदारी के लिए मकान पर हमला करने के आरोप में सपोटरा पुलिस दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1799275

karauli: रंगदारी के लिए मकान पर हमला करने के आरोप में सपोटरा पुलिस दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

karauli news: रंगदारी के लिए अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध हथियार लेकर आधी रात को मकान पर धावा बोलने की घटना का सपोटरा थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.  थानाधिकारी धारासिंह मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

karauli: रंगदारी के लिए मकान पर हमला करने के आरोप में सपोटरा पुलिस दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

karauli: रंगदारी के लिए अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध हथियार लेकर आधी रात को मकान पर धावा बोलने की घटना का सपोटरा थाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.  थानाधिकारी धारासिंह मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता जिला करौली के निर्देशन में सुरेश जैफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला करौली व मुरारी लाल मीणा आरपीएस अधिकारी वृत सपोटरा के सुपरविजन में  थानाधिकारी धारासिंह उप निरीक्षक थाना सपोटरा के नेतृत्व में 26 जुलाई  को कस्बा सपोटरा में मध्यरात्रि को ठेकेदार कैलाश चंद गुप्ता निवासी सपोटरा के घर पर हुई घटना के संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर 24 घंटे से भी कम समय में गांव अमरगढ़ डांग क्षेत्र से आरोपी दीपराज उर्फ दीपक मीणा पुत्र भबूती उम्र 27 साल जाति मीणा निवासी पगपीटा की झोपड़ी, लुलौज थाना सपोटरा और विकास कुमार पुत्र  हरिमन मीना निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है.प्रकरण में अनुसंधान जारी है दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट, मारपीट व अवैध हथियार रखने के संगीन प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं पुलिस थाना मामचारी में हत्या के प्रयास में फरार चल रहे थे.

गुप्त सूत्रों से मिली थी पुलिस को सूचना

थानाधिकारी धारासिंह मीणा ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई को कैलाश चंद गुप्ता पुत्र रामविलास गुप्ता निवासी बाजना हाल निवासी सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली ने प्राथमिकी दर्ज करवाई.जिसमें बताया गया कि पीड़ित खादी भंडार के पास हीरो शोरूम के पीछे अपने घर पर परिवार जनों के साथ सो रहा था.मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने बदनीयती से  अवैध रूप से घुसकर मकान के दरवाजे पर लगी घंटी को बजाया. 

घंटी की आवाज सुनकर उसकी पत्नी मीरा जागी और गेट के पास स्थित रसोई में खिड़की के पास खड़ी हो गई पत्नी ने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति बाहर खड़े थे जो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आए थे जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल थी सीढ़ी के पास खड़े एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति से कहा कि दरवाजा तोड़कर कैलाश को बाहर निकाल ला कैलाश को उठाकर ले चलेंगे या फिर यहीं पर जान से मार देंगे . 

CCTV से की पहचान

मध्य रात्रि को अवैध हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में घुसने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जिला पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा थाना अधिकारी धारासिंह मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसूचना अधिकारी अमीरसिंह कांस्टेबल द्वारा आरोपियों की पहचान की गई. संभावित स्थानों पर पुलिस टीम के द्वारा जगह-जगह दबिश दी गई बदमाशों को पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर बदमाशों ने डांग क्षेत्र की तरफ भागने का प्लान बनाया लेकिन सपोटरा थाना पुलिस भी लगातार आरोपियों का पीछा करते हुए अमरगढ़ से आगे पहाड़ियों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई.

ये भी पढ़ें...

इस मूवी में दिखाया था 11 मिनट का सबसे लम्बा रेप सीन, कर दी थीं दरिंदगी की सारी हदें पार

Trending news