Karauli News: हत्या के मामले में फरार था इनामी बदमाश, कैला देवी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546808

Karauli News: हत्या के मामले में फरार था इनामी बदमाश, कैला देवी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karauli News: कैला देवी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार एक हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने आरोपी अजय सिंह पुत्र श्रीपद निवासी अतेवा कैलादेवी को गिरफ्तार किया है.

Karauli News: हत्या के मामले में फरार था इनामी बदमाश,  कैला देवी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karauli News: कैलादेवी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार एक हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने आरोपी अजय सिंह पुत्र श्रीपद निवासी अतेवा कैलादेवी को गिरफ्तार किया है.  पुलिस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

कैलादेवी थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कैला देवी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में करीब तीन माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने आरोपी अजय सिंह पुत्र श्रीपद उम्र 22 साल निवासी अतेवा थाना कैलादेवी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व अतेवा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया गया.

इस दौरान एक पक्ष के मंगल गुर्जर की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में फरार इनामी अजय सिंह पुत्र श्रीपद को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. 

Trending news